BJP Leaders Meeting On Development: प्रेस वार्ता में बोले बीजेपी सांसद , सड़क निर्माण कार्यों में आएगी तेजी, 2-3 महीने में हो जाएगा पूरा

BJP Leaders Meeting On Development: प्रेस वार्ता में बोले बीजेपी सांसद , सड़क निर्माण कार्यों में आएगी तेजी, 2-3 महीने में हो जाएगा पूरा

जींद: जिला विकास निगरानी समिति की एक बैठक आयोजित की गई. बैठक के बाद प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए सोनीपत सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि सड़कों का जो काम रूका हुआ है. वह जल्द ही पूरा हो जाएगा. यह काम कोरोना महामारी के बीच रूका हुआ था. जींद में जो NHI के काम चल रहे हैं.वह भी पूरा किया जाएगा. शहर में सड़कों के मामले में विवादों को लेकर कहा की तालमेल की जो कमी है उसको लेकर जिला उपायुक्त की ड्यूटी लगाई गई है. जिला उपायुक्त अब इस मामले को लेकर सभी विभागों से बातचीत करेंगे.

बता दें कि जिला विकास समन्वय एवं  निगरानी समिति की बैठक में सांसद रमेश चंद्र कौशिक, सांसद सुनीता दुग्गल,  जींद विधायक डॉक्टर कृष्ण मिड्ढा,सफीदों विधायक सुभाष गांगोली, जुलाना विधायक अमरजीत ढांडा और जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान सोनीपत सांसद ने जींद की सड़कों पर बोलते हुए कहा कि यह निर्माण कार्य की 2 से 3 महीने के अंदर पूरा किया जाएगा. सड़कों के निर्माण के लिए टेंडर लगा दिया गया है  और इसके साथ-साथ रानी तालाब का काम भी शुरू हो जाएगा. सांसद ने जानकारी देते हुए कहा कि इसके साथ-साथ पाण्डु पिण्डारा ,रामराये के साथ-साथ अन्य तीर्थों का काम भी शुरू हो जाएगा. इसके लिये पैसे भी जारी हो चुके है.

सोनीपत के बीजेपी सांसद का कहना है कि सड़कों के मामले पर विभागों में जो तालमेल की कमी है उसके लिए जिला उपायुक्त की ड्यूटी लगाई गई है. सड़कों के निर्माण कार्य को जिला उपायुक्त देखेंगे. सड़कों पर होने वाली अगली बैठक में परिणाम भी सबके सामने आ जाएंगे. सांसद ने बताया कि बैठक में जो भी अधिकारी नहीं आए है. ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान जींद विधायक डॉक्टर कृष्ण मिड्ढ़ा ने अधिकारियों और सांसदों को 1 घंटे का टाइम निकाल कर सड़कों का निरीक्षण करने की बात भी रखी. जिससे अधिकारियों और सांसदों को पता लग सके कि जींद की ये समस्या कितनी बड़ी है. साथ ही जींद विधायक का कहना है कि NHM मामले पर और ड्राइवरों की भर्ती मामले घोटाले में बोलते हुए कहा कि इसकी पूरी तरह से जांच होनी चाहिए इसमें और बड़ा खुलासा मिलेगा.

 

Leave a comment