Bihar Election : चुनाव प्रचार से दूर बीजेपी के दिग्गज नेता

Bihar Election : चुनाव प्रचार से दूर बीजेपी के दिग्गज नेता

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी. इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. वहीं इस लिस्ट में सांसद राजीव प्रताप रूडी और भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन का नाम शामिल नहीं है. बिहार चुनाव में पहली बार इन दोनों नेताओं का नाम शमिल नहीं किया गया .

इसमें मामले में बीजेपी की तरफ से एक बयान जारी किया. बीजेपी ने कहा कि मीडिया में शाहनवाज और राजीव प्रताप रूडी का नाम स्टार प्रचारकों की सूची में नहीं होने की खबरें हैं. स्पष्ट हो कि यह एक सूची है. भारतीय जनता पार्टी ने स्टार प्रचारकों की सूची चुनाव के चरण और कार्यक्रम के हिसाब से अपडेट होती है. ऐसे में बिना जाने-समझे ऐसी भ्रामक खबरों से बचना चाहिए.

राजीव प्रताप रूडी छपरा से भारतीय जनता के सांसद है. इसके साथ ही रूड़ी ने कहा कि स्टार प्रचारकों की लिस्ट में नाम नहीं बेहद दुख की बात है. इसके साथ ही भाजपा नेता शाहनवाज ने कहा यह पार्टी का फैसला है. इस पर मैं कुछ नहीं कह सकता हूं. मैं अटल बिहारी वाजपेयी के नवरत्नों में से एक हूं.

बिहार चुनाव में ये दोनों चुनाव प्रचार से दूर रखने पर बीजेपी को काफी नुकसान हो सकता है.क्योंकि राजीव प्रताप रूडी छपरा से सांसद है. वह बिहार में एक कद्दावर नेता है. इसके साथ ही वह केंद्रीयमंत्री का पद भार भी संभाल चुके है. इसके साथ ही शाहनवाज हुसैन बिहार में मुस्लिम समुदाय के इकलौते नेता है. इन दोनों नेताओं के शमिल नहीं होने पर बिहार चुनाव में इसका असर पड़ सकता है.

Leave a comment