Keshubhai Patel : गुजरात में BJP को पहचान दिलाने वाले नेता केशुभाई पटेल का निधन

Keshubhai Patel : गुजरात में BJP को पहचान दिलाने वाले नेता केशुभाई पटेल का निधन

गांधीनगर:  भारतीय जनता पार्टी और गुजरात के पूर्व सीएम केशुभाई पटेल का 92वें साल में निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि उन्हें गुरुवार को सुबह सांस लेने में तकलीफ हुई थी. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां उनकी मृत्यु हो गई. केशुभाई पटेल ने कुछ दिनों पहले कोरोना को मात दी थी.

पीएम मोदी ने केशुभाई पटेल को श्रद्धांजलि दी. उन्होंन लिखा कि केशुभाई ने मेरे सहित कई छोटे कार्यकर्ताओं का उल्लेख किया और उन्हें तैयार किया. सभी को उसका मिलनसार स्वभाव पसंद था. उनका निधन एक अपूरणीय क्षति है. हम सभी आज शोक मना रहे हैं. मेरे विचार उनके परिवार और शुभचिंतकों के साथ हैं. अपने बेटे भरत से बात की और संवेदना व्यक्त की.

वहीं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ट्वीट करके पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल को श्रद्धांजलि दी. इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि भाजपा संगठन को मजबूत करने में केशुभाई का योगदान हमेशा याद रखा जायेगा. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.

आपको बता दें कि केशुभाई का जन्म 24 जुलाई 1928 को जूनागढ़ में हुआ था. केशुभाई पटेल ने भाजपा की तरफ से गुजरात में दो बार सीएम पद संभाला था. उन्होंने 1995 और 1998 में गुजरात में मुख्यमंत्री का पद संभाला था. उन्होंने 2001 में सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद नरेंद्र मोदी ने गुजरात में सीएम का पदभार संभाला था. केशुभाई पटेल ने उपमुख्यमंत्री का पदभार भी संभाला था.

इसके साथ ही केशुभाई पटेल 2012 में भारतीय जनता पार्टी से अलग हो गए थे. जिसके बाद उन्होंने अपनी नई पार्टी बनाई. उस पार्टी को गुजरात परिवर्तन पार्टी का नाम दिया गया. लेकिन 2014 में इस पार्टी को भाजपी में विलय कर दिया गया.

Leave a comment