बीजेपी ने बजाया विधानसभा चुनाव का बिगुल

बीजेपी ने बजाया विधानसभा चुनाव का बिगुल

विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। हर एक पार्टी अपनी जीत के लिए तैयारियां जोरो शोरों से करती नजर आ रही है।

वही भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को चुनाव प्रभारी नियुक्त कर लिया है। साथ ही केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय को चुनाव सह प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। बता दे कि दिल्ली में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होना है लेकिन बीजेपी ने अभी से ही इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी है।

दिल्ली में बीजेपी का सीधा मुकाबला आम आदमी पार्टीसे है। बता दे कि राज्य में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की सरकार है और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए कई तरह की योजनाओं का ऐलान भी कर चुके हैं।

हाल ही में सीएम केजरीवाल ने कैबिनेट मीटिंग के बाद हर यूजर को महीने में15 जीबी डाटा देना का बड़ा ऐलान किया था।और दिल्ली मेट्रो और डीटीसी बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि यह योजना जल्द ही शुरू होने वाली है। इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल ने राजधानी के मतदाताओं को रिझाने के लिए 200यूनिट्स तक मुफ्त बिजली देने की घोषणा भी की है। वही बीजेपी ने आप सरकार को चुनौती देने के लिए अभी से अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। अमित शाह ने प्रकाश जावडेकर के रूप में संगठन और पार्टी पर मजबूत पकड़ रखने वाले नेता को विधानसभा चुनाव की जिम्मेदारी दी गई है।

Leave a comment