Manoj Tiwari Removed From Bjp President Post- दिल्ली में बीजेपी ने मनोज तिवारी को अध्यक्ष पद से हटाया गया,अब आदेश गुप्ता होंगे नए अध्यक्ष

Manoj Tiwari Removed From Bjp President Post- दिल्ली में बीजेपी ने मनोज तिवारी को अध्यक्ष पद से हटाया गया,अब आदेश गुप्ता होंगे नए अध्यक्ष

नई दिल्ली: दिल्ली में  बीजेपी के अध्यक्ष पद से मनोज तिवारी को हटा दिया है. उनकी जगह भारतीय जनता पार्टी ने आदेश कुमार गुप्ता को दिल्ली बीजेपी का नया अध्यक्ष चुना है. इस बार दिल्ली चुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था, यह फैंसला भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लिया है और मनोज तिवारी को अध्यक्ष पद से हटा दिया है.

आपको बता दें कि आदेश गुप्ता पटेल नगर से पार्षद हैं. अभी हाल ही में उनका एक क्रिकेट खेलते हुए वीडियो भी सामने आया था जिसमें उन्हें लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते हुए देखा गया.

आपको बता दें की मनोज तिवारी के अलावा छत्तीसगढ़ में भी वहां के बीजेपी अध्यक्ष को हटा दिया गया है. उनकी जगह विष्णुदेव साय को बीजेपी अध्यक्ष चुना गया है. इसके अलावा मणिपुर में भी नए अध्यक्ष को चुना गया है. मणिपुर से अब एस टिकेंद्र सिंह वहां के प्रदेश अध्यक्ष होंगे.

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद मनोज तिवारी ने ट्वीट कर दिल्‍ली की जनता का शुक्रिया अदा किया. उन्‍होंने कहा है कि जानें-अनजाने में कोई गलती हुई हो तो माफ करें. मनोज तिवारी आगे कहा प्रदेश्‍ अध्‍यक्ष के रूप में इस 3.6 साल के कार्यकाल में जो प्यार और सहयोग मिला उसके लिये सभी कार्यकर्ता, पदाधिकारी व दिल्लीवासियों का सदैव आभारी रहूंगा इसके साथ ही उन्‍होंने नये प्रदेश अध्यक्ष को शुभकामनाएं दी. उन्‍होंने लिखा कि भाई आदेश गुप्‍ता को असंख्य बधाइयां.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष @BJP4Delhi के रूप में इस 3.6 साल के कार्यकाल में जो प्यार और सहयोग मिला उसके लिये सभी कार्यकर्ता,पदाधिकारी,व दिल्ली वासियों का सदैव आभारी रहूँगा.. जाने अनजाने कोई त्रुटि हुई हो तो क्षमा करना..
नये प्रदेश अध्यक्ष भाई @adeshguptabjp जी को असंख्य बधाइयाँ 🙏💐 pic.twitter.com/nT8pyDCntt

— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) June 2, 2020

बता दें कि लोकसभा चुनाव में मिली जीत के बाद भी मनोज तिवारी भाजपा की इस बढ़त को दिल्ली विधानसभा चुनाव में बरकरार नहीं रख पाए, ये भी एक एक वजह हो सकती है मनोज तिवारी को अध्यक्ष पद से हटाए जाने की.

Leave a comment