BJP Central Election Committee meeting: राज्यों में होने वाली विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपनी कमर कस ली है। भाजपा आज केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक भी करने जा रही है। यह बैठक दिल्ली में होगी। जिसमें पीएम मोदी भी शामिल होंगे। साथ ही जेपी नड्डा और अमित शाह की मौजूदी में बैठक की जाएगी। सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ सीटों पर अंतिम फैसला किया जा सकता है। साथ ही आने वाले विधानसभा चुनाव के भाजपा उम्मीदवारों की लिस्ट भी सामने आ सकती है।
भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज
दरअसल भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक कुछ ही देर में होने जा रही है। हालांकि बैठक दो हिस्सों में होंगी और दूसरे हिस्से में पीएम मोदी शामिली होंगे। ख़बरों के मुताबिक, आज की बैठक में मध्यप्रदेश की 50 और छत्तीसगढ़ की 35 सीटों पर अंतिम फ़ैसला होगा। बता दें कि इससे पहले बीते दिन यानी मंगलवार को मित शाह ने छत्तीसगढ़ को लेकर एक बैठक की थी। यह बैठक अमित शाह के घर पर की गई थी जिसमें राज्य के आला-अधिकारी शामिल हुए थे। इसमें भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल थे।
पिछले महीने उम्मीदवारों की जारी की थी लिस्ट
इसके अलावा पिछले महीने हुए बैठक में मध्य प्रदेश के लिए 39 और छत्तीसगढ़ के लिए 21 भाजपा उम्मीदवार के नामों की लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में इनके नाम शामिल थे जिन्होंने पिछले चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि विघानसभा चुनाव की तारीखों से पहले ही भाजपा अपने उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट जारी कर रही है। बता दें कि नवंबर-दिसंबर में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होने हैं।
Leave a comment