BJP candidate connection with Ram Rahim: 5 अक्टूबर को हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होना है। इसी के लिए बुधवार को BJP ने अपने 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। अपनी इस लिस्ट में BJP ने कई मौजूदा विधायकों की सीट में उलट-फेर भी किए है।
इस लिस्ट के आते ही सीएम नायब सिंह सैनी के अब सुनील सांगवान चर्चा का विषय बने हुए है। क्योंकि सुनील सांगवान दो दिन पहले ही BJP में शामिल हुए थे और अब उन्हें पार्टी ने चरखी दादरी सीट से उम्मीदवार बनाया है।
लेकिन दो दिन पहले ही BJP में शामिल हुए सुनील सांगवान के सत्ता गठजोड़ सिस्टम पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
कौन है सुनील सांगवान?
हरियाणा सरकार में राजस्व एवं सहकारिता मंत्री रहे सतपाल सांगवान के बेटे सुनील सांगवान को चरखी दादरी सीट से खड़ा किया है। साल 2002 से भौंडसी जेल में जेल उपाधीक्षक जेल विभाग के साथ सफर की शुरुआत करने वाले सुनील की अंतिम तैनाती भी इसी जेल में रही। भौंडसी जेल में जेल अधीक्षक पद पर रहते हुए उन्होंने वीआरएस के लिए आवेदन किया था।
1 सितंबर को हरियाणा सरकार के गृह विभाग ने सुनील का वीआरएस आवेदन स्वीकार कर लिया था। इसके बाद 3 सितंबर को उन्होंने औपचारिक रूप से BJP का दामन थाम लिया और 4 सितंबर को BJP ने सुनील को चरखी दादरी सीट से टिकट देने का ऐलान कर दिया।
BJP से मिले टिकट पर सवाल
करीब पांच साल तक रोहतक की सुनारिया जेल के जेल अधीक्षक रहे सुनील सांगवान के BJPसे मिले टिकट पर सवाल उठ रहे हैं।
डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख से कनेक्शन
रोहतक की इस जेल में डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम बंद है, जिन्हें अब तक 10 बार परोल पर रिहाई मिल चुकी है। इनमें से छह मौकों पर सुनील सांगवान ही जेल अधीक्षक पद पर तैनात रहे है।
Leave a comment