Happy Birthday Saina Nehwal: जन्मदिन विशेष: साइना नेहवाल का जूडो कराटे से लेकर बैडमिंटन स्टार बनने तक का सफर

Happy Birthday Saina Nehwal: जन्मदिन विशेष: साइना नेहवाल का जूडो कराटे से लेकर बैडमिंटन स्टार बनने तक का सफर

नई दिल्ली: भारतीय बैडमिंटन सनसनी साइना नेहवाल का 17 मार्च को जन्मदिन है, साइना नेहवाल भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी है. जिन्होने कई बड़े कीर्तिमान अपने नाम किए है.  बता दें कि ओलंपिक पदक विजेता साइना नेहवाल 17 मार्च को 29 साल की हो जाएगी. साइना का जन्म साल 1990 को हरियाणा के हिसार जिले में हुआ था. 
 
आपको बता दें कि साइना नेहवाल देश की पहली और एकमात्र ऐसी खिलाड़ी हैं जो बैडमिंटन में वर्ल्ड नंबर वन प्लेयर भी रही हैं, लेकिन, बचपन में साइना नेहवाल का पहला प्यार बैडमिंटन नहीं, बल्कि जूडो कराटे था. साइना कराटे में भी ब्लैक बेल्स चैंपियन भी रही हैं. लेकिन, समय के साथ-साथ कराटे छोड़ बैडमिंटन खेलना शुरू किया. उसके बाद साइना ने पीछे मुड़कर के नहीं देखा. एक के बाद एक बैडमिंटन में कीर्तिमान रचने के बाद देश की स्टार बैडमिंटन में शुमार हो गई. 
 
चलिए, अब आपको बताते है साइना नेहवाल ने बैडमिंटन में किन उपलब्धियों को अपने नाम किया है. साइना साल 2012 में लंदन ओलंपिक में कांस्य जीतने वाली पहली भारतीय शटलर बनीं. इसके बाद उन्होंने वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर वन पायदान पर कब्जा किया. साइना देश की एक ऐसी खिलाड़ी है. जिसने अब तक कई टूर्नामेंट में देश के लिए गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी हैं. इसके साथ-साथ वह कॉमनवेल्थ वूवेन सिंगल गोल्ड, सुपर सीरीज टाइटल, वर्ल्ड जूनियर और कॉमनवेल्थ यूथ टाइटल का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं. भारत देश का पूरी दुनिया में परचम लहराने के बाद साइना नेहवाल को राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड, अर्जुन अवॉर्ड और पद्म भूषण से भी सम्मानित किया जा चुका हैं.
 
अब हम आपको साइना के परिवार के बारे में बताते है. साइना नेहवाल का परिवार हरियाणा के हिसार में रहता था. लेकिन, साइना के स्टार बनने के बाद उनका परिवार हैदराबाद में शिफ्ट हो गया. साइना के पिता कृषि विभाग में सरकार नौकरी कर रहे थे. जब उनके पिता का प्रमोशन हुआ, तो उनको चार शहर मिले. जिसमें उन्होंने हैदराबाद चुना. तब से लेकर आज तक साइना का परिवार हरियाणा से बाहर शिफ्ट है.  साइना नेहवाल ने दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि उनको प्रैक्टिस के लिए 25 किलोमीटर जाना पड़ता था. मेरे पिता स्कूटर पर मुझे स्टेडियम ले जाते थे. साइना नेहवाल ने जूडो कराटे से लेकर बैडमिंटन स्टार बनने में काफी बड़ा सघर्ष किया है. साइना ने भारत देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है. साइना नेहवाल भारत देश के बैडमिंटन की रीढ़ की हड्डी है. 
 

Leave a comment