BIRD FLU: डिप्टी CM मनीष सिसोदिया बोले- घबराने की जरूरत नहीं, सरकार इसे फैलने नहीं देगी

BIRD FLU: डिप्टी CM मनीष सिसोदिया  बोले- घबराने की जरूरत नहीं, सरकार इसे फैलने नहीं देगी

नई दिल्ली: देश में एक तरफ कोरोना वायरस ने कहर मचा रखा है. वहीं दूसरी तरफ देश के कई राज्यों में फ्लू ने दस्तक दी है. देश के 7 राज्यों में बर्ड फ्लू के मामले समाने आए है. इसके साथ ही दिल्ली और महाराष्ट्र में अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं मृत कौवों और बत्तखों के आठ सैंपल के टेस्ट के बाद दिल्ली में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है सभी सैंपल पॉजिटिव आए है.

इसके बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि संजय झील से जो सैंपल लिए गए थे वो पॉजिटिव आए हैं, उस इलाके को सैनिटाइज कर दिया गया है. कुछ सैंपल और भेजे गए हैं जिनकी रिपोर्ट आना बाकी है. घबराने की जरूरत नहीं है, सरकार की पूरी कोशिश है कि इसको फैलने से रोका जाए.

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में बाहर से आने वाले प्रोसेस्ड चिकन पर रोक लगाने का फैसला लिया गया है. जो लोग चिकन और अंडा खाते हैं उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि अगर आप पूरी तरह से पका हुआ चिकन या उबला हुआ अंडा खाते हैं तो आपको संक्रमण नहीं होगा.

Leave a comment