Bipasha Basu Shares Her Dusky Story : बिपाशा बसु ने लिखा लंबा-चौड़ा पोस्ट, अपने सांवलेपन को लेकर किए कई बड़े खुलासे

Bipasha Basu Shares Her Dusky Story :   बिपाशा बसु ने लिखा लंबा-चौड़ा पोस्ट, अपने सांवलेपन को लेकर किए कई बड़े खुलासे

नई दिल्ली : बॉलीवुड  की मशहूर एक्ट्रेस बिपाशा बसुअपनी जबरदस्त एक्टिंग और अपने हॉट अंदाज से जानी जाती है. बिपाशा बसु ने एक मॉडल के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. इस दौरान बिपाशा को अपने सांवलेपन के चलते काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था.  इसी बीच बिपाशा बसु ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर कर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट भी लिखा है.

आपको बता दें कि, बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस बिपाशा बसुने सोशल मीडिया पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है. हिंदुस्तान यूनीलीवर कंपनी ने हाल ही में अपनी ब्यूटी क्रीम फेयर एंड लवली से फेयर शब्द को हटाने का फैसला किया है. नए नाम के लिए इस कंपनी ने अर्जी भी डाल दी है. कंपनी के इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी सराहना की है. इस बीच बिपाशा ने बचपन से लेकर अब तक अपने सांवलेपन के चलते उन्होंने किन-किन चीजों का सामना किया है? वो सब इस पोस्ट के जरिए फैंस को बताने की कोशिश की है.

वहीं बिपाशा ने अपनी पोस्ट में लिखा कि, 'जब मैं बड़ी हो रही थी, तब से मैंने हमेशा यही सुना है कि, 'बोनी सोनी से ज्यादा सांवली है, वो सांवली-काली है ना?' हालांकि मेरी मां भी सांवली और सुंदर थी और मैं उन्हीं की तरह दिखती हूं. लेकिन मुझे यह कभी समझ नहीं आया था कि मेरे रिश्तेदारों में सांवलेपन को लेकर चर्चा क्यों होती थी? जबकि मैं उस समय एक बच्ची थी.

वही आगे बिपाशा ने लिखा कि, जल्द ही 15/16 में मैंने मॉडलिंग शुरू कर दी और फिर मैंने सुपर मॉडल प्रतियोगिता जीती. सभी न्यूजपेपर्स में यह पढ़ा गया था. कोलकाता की सांवली लड़की विजेता बनी. मुझे फिर से आश्चर्य हुआ कि मेरे डस्की लुक को पहले क्यों देखा जाता है.फिर मैं एक मॉडल के रूप में काम करने के लिए न्यूयॉर्क और पेरिस गई और मुझे एहसास हुआ कि मेरी त्वचा का रंग वहां काफी अलग था और मुझे इसकी वजह से अधिक काम और अटेंशन मिली. यह मेरी एक और खोज थी.

उन्होनें आगें लिखा एक बार जब मैं भारत वापस आई और फिल्म के ऑफर मिलने लगे, और आखिरकार मैंने अपनी पहली फिल्म की 'अजनबी' मुझे अचानक स्वीकार किया गया और खूब प्यार मिला. लेकिन वहां भी मेरा सांवलापन पहला एडजेक्टिव बना रहा जिसे मैं तब तक पसंद और प्यार करने लगा थी. 'डस्की' लड़की ने अपनी पहली ही फिल्म से दर्शकों को आकर्षित किया.

बिपाशा ने कहा- मैं वास्तव में बहुत अंतर नहीं देखती थी, लेकिन मुझे लगता है कि लोगों ने ऐसा किया. तब सुंदरता को लेकर कड़े विचार थे कि एक एक्ट्रेस को कैसे दिखना चाहिए और बर्ताव करना चाहिए, उस वक्त मुझे काफी अलग रखा गया था. हालांकि, इससे कभी मुझे फर्क नहीं पड़ा, क्योंकि मुझे जो पसंद था वो मैंने किया

Leave a comment