Bipasha Basu, Riteish Deshmukh Covid-19: अस्पताल से भागे कोरोना के मरीजों पर भड़के बिपाशा-रितेश

Bipasha Basu, Riteish Deshmukh Covid-19: अस्पताल से भागे कोरोना के मरीजों पर भड़के बिपाशा-रितेश

नई दिल्ली : कोरोना वायरस को लेकर कुछ लोगों के गैर जिम्मेदाराना रवैये पर बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख और बिपाशा बसु का गुस्सा फूट पड़ा है. कोरोना के बढ़ते प्रकोप को लेकर जहां देशभर में हर जगह जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. वहीं कुछ लोगों की गैर-जिम्मेदाराना रवैये ने सभी को परेशान भी कर रखा है. इस बीच खबर आई कि महाराष्ट्र के एक सरकारी अस्पताल से 11 मरीज भाग गए हैं. फिर क्या था उन लोगों पर बिपाशा और रितेश देशमुख का गुस्सा फूट पड़ा.

 
दरअसल, कोरोना वायरस से लोग अस्पतालों में भर्ती होने से बच रहें है और अस्पतालों से भी भाग रहे है. वहीं ऐसे  में और लोगों का भी संक्रमित होने का खतरा बना हुआ है. इस दौरान महाराष्ट्र के एक सरकारी अस्पताल से 11 मरीज भाग गए हैं. इसी पर बिपाशा और रितेश ने अपना गुस्सा जाहिर किया है. रितेश देशमुख ने अपने ट्वीट कर लिखा है कि- 'ये बेहद गैर-जिम्मेदाराना रवैया है. सरकार और मेडिकल प्रशासन को आपकी मदद करने दो. अगर आप अपने आपको आइसोलेशन में रखते हो तो इससे आप अपने दोस्तों, चाहने वालों और अजनबियों की सुरक्षा से नहीं खेल रहे हो और आपको सही इलाज भी मिल रहा है.
 
वहीं दूसरी ओर बिपाशा बसु ने भी इस मामले  पर ट्वीट कर अपना गुस्सा जाहिर किया उन्होंने लिखा कि आखिर लोग इतने ज्यादा गैरजिम्मेदार कैसे हो सकते हैं? नागरिक के तौर पर हम लोगों को जागरूक होना चाहिए और गैर जिम्मेदार बर्ताव नहीं करना चाहिए, हमें अपनी सरकार की हर तरह से मदद करनी चाहिए ताकि इस परिस्थिति से निकला जा सके. बता दें कि बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री कोरोना वायरस को लेकर काफी गंभीर नजर आ रही है. यही वजह है कि कई बड़ी फिल्मों की रिलीज डेट टाल दी गई है, इसके साथ इस दौरान चल रही सभी फिल्मों और टीवी शो की शूटिंग भी रोक दी गई है.
 
 दुनिया में अपने प्रकोप से कोहराम मचाने वाले कोरोना वायरस अब भारत में भी अपना प्रकोप बरपा रहा है. भारत में अब तक कोरोना के मरीजों की संख्या 149 हो गई है. इसके साथ कोरोना की वजह से देश में तीन मौतें भी हो चुकी हैं. हालांकि कोरोना वायरस के संक्रमण से 14 लोग रिकवर भी हो चुके है.
 
 
 
 

Leave a comment