बिल गेट्स एक बार फिर दुनिया के सबसे दौलतमंद व्यक्ति बनें

बिल गेट्स एक बार फिर दुनिया के सबसे दौलतमंद व्यक्ति बनें

दिग्गज टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स ई-कॉमर्स कंपनी ऐमजॉन के फाउंडर जेफ बेजॉस को पछाड़कर दो साल बाद एक बार फिर दुनिया के सबसे दौलतमंद शख्स बन गए हैं।

गेट्स की संपत्ति में इजाफा संभावित तौर पर 25 अक्टूबर को पेंटागन द्वारा किए गए सरप्राइज फैसले की घोषणा के मद्देनजर हुआ है। पेंटागन ने माइक्रोसॉफ्ट को क्लाउड कंप्यूटिंग को लेकर 10 अरब डॉलर का कॉन्ट्रैक्ट दिया है। यह कॉन्ट्रैक्ट लेने में ऐमजॉन माइक्रोसॉफ्ट से पिछड़ गया।

ब्लूमबर्ग बिलिनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, पेंटागन द्वारा की गई घोषणा के बाद से लेकर अब तक माइक्रोसॉफ्ट के शेयर में चार फीसदी की बढ़ोतरी के साथ गेट्स की कुल संपत्ति 110 अरब डॉलर पर पहुंच चुकी है।

वहीं, पेंटागन का कॉन्ट्रैक्ट ऐमजॉन के बदले माइक्रोसॉफ्ट को मिलने के बाद ऐमजॉन के शेयर में 2% की गिरावट के साथ जेफ बेजॉस की संपत्ति 108.7 अरब डॉलर पर पहुंच चुकी है।

Leave a comment