Bihar: आरक्षण को लेकर तेजस्वी यादव का आरपार, धरने पर बैठे राजद नेता

Bihar: आरक्षण को लेकर तेजस्वी यादव का आरपार, धरने पर बैठे राजद नेता

Tejashwi Yadav On Nitish Kumar:  बिहार में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने है, जिसको लेकर सभी राजनीतिक दलों के द्वारा तैयारी जोरो पर है। इस बीच रविवार को पटना स्थित राजद कार्यालय में आरक्षण को लेकर धरने पर बैठे। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी पार्टी नेताओं के साथ धरने पर बैठे नजर आए। इस घरने के जरिए सरकारी नौकरियों में आरक्षण की सीमा 65 फिसदी करने की मांग की। इस दौरान भाजपा और नीतीश कुमार के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी हुई। धरने को लेकर बनाए गए पोस्टर पर राजद के द्वारा लिखा गया- "आरक्षण चोर बीजेपी, नीतीश सरकार जवाब दो।" गौरतलब है कि तेजस्वी यादव लगातार अपने रैलियों में आरक्षण की सीमा 65 फिसदी करने की मांग कर रहे हैं। साथ ही वो देश में जातिय जनगणना करने की बात कह रहे हैं।

तेजप्रताप यादव रहे नदारद

इस सांकेतिक प्रदर्शन के दौरान तेजस्वी यादव ने एक पोस्टर पकड़ रखा था, जिसमें लिखा था-"16 प्रतिशत आरक्षण की चोरी करना बंद करो"। इसके अलावा राजद की ओर से एक्स पर शेयर किए गए वीडियो के साथ लिखा गया, “दलितों, पिछड़ों एवं अति पिछड़ों के आरक्षण के साथ खिलवाड़ और दलितों, पिछड़ों एवं अति पिछड़ों की नौकरियों में हिस्सेदारी के साथ धोखाधड़ी बहुजन समाज कतई बर्दाश्त नहीं करेगा! भाजपा नीतीश सरकार धोखा है! अबकी सरकार बदल दो मौका है! दलितों, पिछड़ों और अति पिछड़ों के साथ हो रही हकमारी के विरोध में धरने पर बैठे हैं श्री तेजस्वी यादव जी।“

शराबबंदी पर तेजस्वी ने क्या कहा?

बिहार में लागू शराबबंदी को लेकर भी तेजस्वी यादव लगातार बोल रहे हैं। खासतौर पर ताड़ी बंदी को लेकर वो नीतीश सरकार पर जमकर भड़के। उन्होंने कहा कि अगर वो सत्ता में आए तो ताड़ी को शराबबंदी कानून से बाहर कर दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि इस कदम से गरीब लोगों, खासकर दलितों को राहत मिलेगी। तेजस्वी यादव ने कहा, “लालू यादव ने ताड़ी की बिक्री पर लगने वाले करों में छूट दी थी। इससे आबादी के सबसे गरीब तबके को राहत मिली। सत्ता में आने पर हम भी ऐसा ही करेंगे। इसके अलावा, हम ताड़ी निकालने को शराबबंदी के दायरे से बाहर लाएंगे।”

Leave a comment