Bihar: तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना, कहा- बिहार 'क्राइम कैपिटल ऑफ द कंट्री' होता जा रहा है

Bihar: तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना, कहा- बिहार 'क्राइम कैपिटल ऑफ द कंट्री' होता जा रहा है

पटना: बिहार में बढ़ते अपराध को देखते हुए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. बिहार 'क्राइम कैपिटल ऑफ द कंट्री' होता जा रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं. कल मुख्यमंत्री जी की बौखलाहट बहुत हास्यास्पद थी. तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जो बिहार के चोर दरवाजे से बने हैं वे मजबूर, बेबस, लाचार, कमजोर और थका हुआ लग रहे थे.

इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार से सवाल किया है. उन्होंने कहा कि सवाल है कि अपराध क्यों बढ़ा, कब रूकेगा और प्रशासन कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा है. उन्होंने कहा कि इसे लेकर सीएम पत्रकारों को ही धमका रहे हैं कि पुलिस का मनोबल मत गिराइये. बिहार में जो लगातार सत्ता में हैं वे अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं. मुजफ्फरपुर कांड सहित इसके अनेक उदाहरण हैं.

तेजस्वी यादव ने कहा कि इंडिगो प्रबंधक रूपेश सिंह की हत्या कर दी गई थी, तब सीएम ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की थी कि दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा. वह किससे अपील कर रहा है? वह लगातार 16 वर्षों तक सीएम रहे हैं और उनके पोर्टफोलियो में होम डिपार्टमेंट भी है. वह किससे अपील कर रहा है? विपक्ष ?.

Leave a comment