Bihar: सुशील मोदी को मिली नई जिम्मेदारी, बिहार विधान परिषद में मिला यह बड़ा पद

Bihar: सुशील मोदी को मिली नई जिम्मेदारी, बिहार विधान परिषद में मिला यह बड़ा पद

नई दिल्ली. बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी को आखिरकार नई जिम्मेदारी मिल गई है. सुशील मोदी को विधान परिषद में जगह मिल गई है. वहीं संजय झा को याचिका समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुशील कुमार मोदी को आचार समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. सुशील मोदी अब विधान परिषद के सदस्यों को आचार व्यवहार की जानकारी देंगे. इसके तहत उन्हें विधान परिषद में आचार व्यवहार कैसा हो, इस पर नजर रखेंगे.  इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी है.
 
सुशील मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि बिहार विधान परिषद के आचार समिति अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने के पश्चात सभापति से मुलाकात करते एवं अपने कार्यालय कक्ष का निरीक्षण करते हुए. बता दें कि बिहार कैबिनेट मीटिंग के बाद से सुशील मोदी के नाराजगी की खबरें लगातार सुर्खियों में बनी हुई थी. चर्चा थी कि उपमुख्यमंत्री का पद न दिए जाने से सुशील मोदी पार्टी से खासा नाराज चल रहे हैं. 
 
हालांकि बिहार चुनाव का इंचार्ज संभाले देवेंद्र फणनवीस ने इन सुर्खियों को सिरे से खारिज कर दिया था. फणनवीस ने सुशील मोदी की नाराजगी की खबरों पर सफाई देते हुए कहा कि वह बिल्कुल नाराज नहीं हैं. वह पार्टी के लिए धरोहर हैं. उनके लिए सोचा जाएगा और उन्हें नई जिम्मेदारी दी जाएगी.
 
 
 
 
 
 

Leave a comment