‘कोई 9-9 बच्चे पैदा करता है ?’, एक बार फिर नीतीश कुमार ने लालू यादव पर किया निजी हमला

‘कोई 9-9 बच्चे पैदा करता है ?’, एक बार फिर नीतीश कुमार ने लालू यादव पर किया निजी हमला

Nitish Kumar: 10 जुलाई को बिहार की एकमात्र सीट रुपौली में विधानसभा के उपचुनाव होने हैं। यहां से बीमा भारती विधायक थी लेकिन फिर उन्होंने जनता दल यूनाइटेड पार्टी का साथ छोड़कर आरजेडी का दामन थाम लिया और पूर्णिया से लोकसभा चुनाव लड़ा जहां उन्हें पप्पू यादव के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा।

जिसके बाद रुपौली में फिर से चुनाव हो रहे हैं। इसी के मद्देनजर सीएम नीतीश कुमार अपने उम्मीदवार कलाधर मंडल के लिए वोट मांगने के लिए रुपौली पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित किया और राजद पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए जमकर निशाना साधा।

राजद पर बोला हमला

सीएम नीतीश कुमार ने राजद पर हमला बोला और बीमा भारती को निशाने पर लिया और कहा, उनकोबोलना तक नहीं आता था, मंत्री बनाई गई थी। 3 बार मेरी ही पार्टी से विधायक रही, मंत्री बनाने की जिद की, किसी और को मौका दिया, तो सांसद बनने चली गई। परिणाम आया तो, क्या हुआ, तीसरे नंबर पर आई। नीतीश कुमार ने लालू यादव पर तंज कसते हुए कहा, ‘कोई 9-9 बच्चे पैदा करता है..? परिवार में ही उलझे रहते हैं।क्या कभी मैंने परिवार को आगे बढ़ाया।’

वो गड़बड़ करने लगे

वहीं बिहार के सीएम ने जदयू और राजद के गठबंधन का जिक्र करते हुए कहा,मैंने तो उन्हें एक मौका भी दिया, मगर गड़बड़ करने लगे, मैं क्या करता?इसके साथ ही सीएम नीतीश ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, सात निश्चय योजना से जुड़ी उपलब्धियां गिनाई। सीएम नीतीश ने कहा, पूर्णिया के लिए विकास से जुड़े अनगिनत काम हुए। जिसमें पॉलिटेक्निक कॉलेज, पूर्णिया कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज का निर्माण शामिल है। पूर्णिया में 6लेन सड़क का चौड़ीकरण किया गया, एयरपोर्ट का काम भी शुरू किया जा चुका है।

Leave a comment