Rahul Gandhi in Rajgir:बिहार के राजगीर में कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा किमेरा लक्ष्य जाति जनगणना है। मैंने लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि जाति जनगणना होगी। उन्हें आत्मसमर्पण करने की आदत है। डोनाल्ड ट्रंप ने 11 बार कहा है कि मैंने प्रधानमंत्री मोदी से आत्मसमर्पण करवा दिया है। प्रधानमंत्री मोदी यह नहीं कह पा रहे हैं कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं। ये कभी असली जाति जनगणना नहीं कराएंगे क्योंकि इन्होंने जिस दिन असली जाति जनगणना करादी, उसी दिन इनकी राजनीति खत्म हो जाएगी।
राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार कभी भी असली जातिगत जनगणना नहीं करवाएगी, क्योंकि जिस दिन इन्होंने असली जातिगत जनगणना कर ली, उस दिन इनकी राजनीति खत्म हो जाएगी।जातिगत जनगणना के दो मॉडल हैं-एक BJP वाला मॉडल, दूसरा तेलंगाना का मॉडलBJP के मॉडल में बंद कमरे में अफसरों ने सवाल तय किए, जिनमें 90% का कोई नहीं था। जातिगत जनगणना में सबसे जरूरी ये है कि कौन से सवाल पूछे जा रहे हैं।वहीं, हमने तेलंगाना में जनता से खुले तौर पर सवाल पूछे। उन्होंने कहा कि हमने दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों और उनके एसोसिएशन से कहा कि हम जातिगत जनगणना करवाने जा रहे हैं- आप कैसे सवाल चाहते हैं? हमें हर वर्ग के लोगों ने अलग तरह के सवाल दिए। करीब 3 लाख लोगों ने खुली बैठकों में जातिगत जनगणना के सवाल तैयार किए हैं।
...तो नरेंद्र मोदी कैसे OBC हो गए- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी हर भाषण में कहते थे- मैं OBC हूं। फिर जातिगत जनगणना पर कहते हैं कि हिंदुस्तान में तो जाति ही नहीं है, अगर हिंदुस्तान में जाति नहीं है, तो नरेंद्र मोदी कैसे OBC हो गए। मेरा लक्ष्य है- जातिगत जनगणना। उन्होंने कहा कि मैंने लोकसभा में नरेंद्र मोदी के सामने आंख से आंख मिलाकर कहा था - जातिगत जनगणना होगी और आपको तो पता है, उनको सरेंडर करने की आदत है।
Leave a comment