'2019 में ही NDA छोड़ना चाहती थी JDU', नीतीश कुमार को लेकर प्रशांत किशोर के बड़े दावे

'2019 में ही NDA छोड़ना चाहती थी JDU', नीतीश कुमार को लेकर प्रशांत किशोर के बड़े दावे

Bihar News: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर इन दिनों 'जन स्वराज' यात्रा पर हैं। राजनीति में लगातार अपनी सक्रियता बढ़ा रहे प्रशांत जेडीयू और नीतीश कुमार पर हमलावर हैं। गोपालगंज में शनिवार को पदयात्रा के दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर कई बड़े दावे किए।  

PK ने बताय नीतीश के 3 धोखे

पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार ने तीन-तीन बार लोगों को ठगा है। सबसे पहले 2015 में छोड़कर भागे। फिर उसके बाद हमने 2019 में दो एमपी वाली जदयू को 17 सीटें दिलवाईं, बीजेपी को बिना लड़े ही 30 से घटाकर 17 कर दिया।

उन्होंने कहा कि 2019 लोकसभा चुनाव में जब नरेंद्र मोदी ने जीत के साथ वापसी कि तो नीतीश कुमार हमको ही समझाने लगे कि अभी लग रहा है मोदी की हवा है, अभी रुकिए बीजेपी में थोड़े दिन और रुका जाए। यह दूसरा धोखा था।

तीसरा धोखा CAA-NRC को लेकर किया। पार्टी में तय हुआ था कि हम लोग इसके विरोध में हैं लेकिन पार्लियामेंट में जाकर नरेंद्र मोदी के पक्ष में यानी सीएए-एनआरसी के पक्ष में जाकर वोट कर दिए। जनता से पूछते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि अब आप ही लोग बताएं कि नीतीश कुमार पर कितना भरोसा करें?।

प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि हम इतना मजबूती से लड़ रहे हैं तो जरूर बीजेपी वाले पैसा दे रहे होंगे। हम मजबूती से अगर नहीं लड़ते तो आप ही कहते आदमी तो बहुत होशियार है लेकिन मजबूती से नहीं लड़ रहा है, तो हम वोट कैसे वोट दें? उन्होंने कहा कि कुछ लोग पूछ रहे हैं पैसा कहां से आ रहा है? आपकी जो सरकार है चाचा-भतीजे की। बिहार जैसे गरीब राज्य में आधा-आधा इनके पास राज्य है। इस गरीब जनता और गरीब राज्य से लूट कर वो अपना काम चला रहे हैं।
 
उन्होंने आगे कहा कि जबकि हमारे बनाए हुए एक दो नहीं बल्कि अभी छह राज्यों में सरकार हैं जिनको बनने में हमने कंधा लगाया है जिनको आगे वहां जीतना है तो हमारी मदद चाहिए। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में वे लोग सरकार चला रहे हैं, जिनके बनने में हमने कंधा लगाया है। खून-पसीना बहाया है। क्या हमको सौ गाड़ी और दो टेंट लगाने के लिए पैसा नहीं मिलेगा?
 
 

Leave a comment