Bihar News: इस साल के अंत में बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले है। इसको लेकर अभी से आरोप-प्रत्यारोपका दौर शुरू हो गया है। इसी बीच जेडीयू और आरजेडी के बीच जमकर बयान बाजी हो रही है। नीतीश कुमार के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव ने कहा, "अब स्थिति गंभीर हो गई है। बिहार में हर कोई हैरान है कि बिहार में सरकार कैसे चल रही है? बागडोर एक ऐसे आदमी के हाथ में है जो अचेत अवस्था में है, जिसकी हालत ठीक नहीं है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि इस तरह का बयान कि हमने इसके पति को बनाया, उसके पति को बनाया ठीक नहीं है, लालू जी ने कितने लोगों को बनाया। तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को दो बार मुख्यमंत्री बनाया। लालू जी और नीतीश कुमार के बीच कोई तुलना नहीं हो सकती। नीतीश कुमार के पास कोई नीति नहीं है, कोई सिद्धांत नहीं है, कोई विचारधारा नहीं है। सब जाए भाड़ में जाए, हम कुर्सी के जुगाड़ में, ये हैं नीतीश कुमार।
नीतीश कुमार भांग पीकर विधानसभा आते हैं- राबड़ी देवी
तेजस्वी यादव के बाद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, "नीतीश कुमार भांग पीकर विधानसभा आते हैं। वह महिलाओं का अपमान करते हैं, जिसमें मैं भी शामिल हूं, वे हमारा अपमान करते हैं। राबड़ी देवी ने कहा कि उन्हें देखना चाहिए कि जब हम सत्ता में थे तो हमने किस तरह का काम किया। उनके आस-पास के लोग जो कहते हैं, वह वही बोलते हैं। उनकी अपनी पार्टी के सदस्य और कुछ भाजपा नेता उनसे ऐसी बातें कहने के लिए कह रहे हैं।
Leave a comment