Bihar News: जदयू नेता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के एक बयान ने सियासी हलकों में गर्मागर्मी बढ़ा दी है। इस बयान पर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तीखा पलटवार किया है। तेजस्वी ने कहा कि ललन सिंह अब नफरत फैलाने वालों के साथ हैं, इसलिए उनकी भाषा भी वैसी ही हो गई है। तेजस्वी ने यह भी सवाल उठाया कि जब ललन सिंह महागठबंधन में थे, तब वह भाजपा और नरेंद्र मोदी के खिलाफ क्या कहते थे। उनके इस बयान से राजनीतिक माहौल और गरमा गया है।
जदयू नेता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के एक बयान पर बिहार की सियासत में बवाल मच गया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "जब ललन सिंह हमारे साथ थे, तो भाजपा और नरेंद्र मोदी के खिलाफ खुलकर बोलते थे। लेकिन अब वे नफरत फैलाने वालों के साथ हैं, तो नफरत की ही बात करेंगे। यह उनकी विचारधारा का नहीं, बल्कि परिस्थितियों का परिणाम है।"
इनकी पार्टी तीसरे नंबर की पार्टी है- तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "मीडिया के पास रिकॉर्डिंग होगी कि जब ललन सिंह हमारे साथ थे, तो अमित शाह और नरेंद्र मोदी के खिलाफ क्या-क्या कहा करते थे। इनकी पार्टी खुद तीसरे नंबर की पार्टी है और यही वजह है कि ये लोग इधर-उधर करते रहते हैं। इनके पास कोई स्थायी विचारधारा नहीं है।"
तेजस्वी यादव ने यह भी आरोप लगाया कि देश और बिहार में विकास के मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए नफरत और हिंसा का माहौल बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा, "जिस तरह से यूपी में पुलिस का दुरुपयोग किया गया और उन्हें अपराधियों में तब्दील किया गया, वैसा ही अब बिहार में करने की कोशिश की जा रही है। लेकिन हम चुप नहीं बैठेंगे। अगर बिहार में किसी ने गलत काम करने की कोशिश की, तो हम मजबूती से उसका विरोध करेंगे।"तेजस्वी यादव ने अंत में कहा कि बिहार में लोग एकजुट हैं और नफरत के इस डिजाइन को नाकाम कर देंगे।
Leave a comment