प्रशांत किशोर को कोर्ट से बिना शर्त जमानत, बोले-

प्रशांत किशोर को कोर्ट से बिना शर्त जमानत, बोले-

Prashant Kishore Bail: BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में आंदोलनरत जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर को आज सुबह पुलिस ने हिरासत में लिया। दिनभर चले नाटकीय घटनाक्रम के बाद पटना सिविल कोर्ट ने उन्हें बिना शर्त जमानत दे दी। जेल से बाहर आते ही प्रशांत किशोर ने गरजते हुए कहा, "मेरा अनशन जारी था, जारी है और जारी रहेगा।"

"1000करोड़ का घोटाला, नौकरी करोड़ों में बेची गई"

प्रशांत किशोर ने प्रेसवार्ता में BPSC अनियमितताओं को लेकर सरकार पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि यह 1000करोड़ रुपये से अधिक का घोटाला है, जहां नौकरी करोड़ों में बेची गई। उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों के साथ जो अन्याय हुआ है, उसके खिलाफ जन सुराज अभियान सत्याग्रह और कानूनी लड़ाई दोनों जारी रखेगा।

"जन बल के आगे कोई बल नहीं"

प्रशांत किशोर ने कोर्ट के फैसले को जन बल की जीत बताते हुए कहा कि पुलिस के पास उनके खिलाफ कोई ठोस दस्तावेज नहीं थे, जिसके कारण उन्हें जेल में नहीं रखा गया। उन्होंने जनता से अपील की कि वे आगे आएं और इस लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाएं।

"गांधी मैदान में होगा सत्याग्रह का निर्णायक चरण"

जब उनसे अनशन की जगह के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने स्पष्ट किया, "मामला गांधी मैदान में ही निपटाया जाएगा। यह बिहार के युवाओं की जिद है। शुरुआत गांधी मैदान से हुई थी, तो इसे खत्म भी वहीं किया जाएगा।"

नीतीश और विपक्ष पर हमला

प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विपक्ष के नेताओं पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, "नीतीश कुमार शारीरिक और मानसिक तौर पर थक चुके हैं। तेजस्वी यादव और राहुल गांधी को ट्वीट करना छोड़कर युवाओं की इस लड़ाई का नेतृत्व करना चाहिए।"

CPI(ML) को सराहना

प्रशांत किशोर ने CPI(ML) का आभार जताते हुए कहा कि उनके लोग युवाओं के समर्थन में सड़क पर संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने अन्य विपक्षी दलों से भी आग्रह किया कि वे इस आंदोलन में शामिल होकर युवाओं की आवाज बनें।

आंदोलन को नया मोड़

प्रशांत किशोर की रिहाई और उनके बयान ने बिहार की राजनीति और BPSC आंदोलन को नई दिशा दे दी है। अब यह देखना होगा कि आगे यह आंदोलन किस तरह आकार लेता है और सरकार पर कितना दबाव बनाता है।

Leave a comment