Bihar News: ‘अपने दिमाग और आंखों का ऑपरेशन कराना चाहिए’ विपक्ष को जीतन राम मांझी ने दी नसीहत

Bihar News: ‘अपने दिमाग और आंखों का ऑपरेशन कराना चाहिए’   विपक्ष को जीतन राम मांझी ने दी नसीहत

Bihar News: बिहार के पटना से दिल्ली रवाना होने से पहले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी ने पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यदि किसी को बजट में कोई खामी दिखाई देती है, तो उन्हें अपने दिमाग और आंखों का ऑपरेशन कराना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि बजट बिहार के लिए बहुत अच्छा और संतुलित है, खासकर महिलाओं, युवाओं और सभी वर्गों के लिए।

उन्होंने विपक्षी गठबंधन इंडिया पर तंज कसते हुए कहा कि ये लोग कुछ करने की बजाय सिर्फ यह सोचते हैं कि कौन प्रधानमंत्री बनेगा, जबकि एनडीए सरकार देश के उत्थान, गरीबों के उत्थान, बेरोजगारों के लिए रोजगार, और महिलाओं के लिए स्थान की बात कर रही है। मांझी ने यह भी कहा कि 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने की चिंता एनडीए को है, और दिल्ली में एनडीए की जीत निश्चित है।

शनिवार को पेश किया बजट

आपको बता दें कि बीते शनिवार को निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में बजट 2025 पेश किया था। जिसके बाद सभी नेताओं ने इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी। भाजपा के नेताओं ने इस बजट को ऐतिहासिक बताया। वहीं, विपक्ष इसे खोखले दावों वाला बता रहा है।

बजट पर बोले थे राहुल गांधी

बजट पर राहुल गांधी ने कहा कि बजट गोली के घाव पर पट्टी लगाने जैसा है। वहीं जयराम रमेश ने कहा कि बजट में विकास का इंजन पटरी से उतर गया है। उन्होंने कहा कि बिहार में चुनाव होने हैं, इस कारण वहां के लिए योजनाओं का एलान किया गया। 

 

Leave a comment