Bihar: गैस सिलेंडर फटने से तीन बच्चों की मौके पर मौत, मां की हालत गंभीर

Bihar: गैस सिलेंडर फटने से तीन बच्चों की मौके पर मौत, मां की हालत गंभीर

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर में रसोई गैस सिलेंडर फटने से तीन बच्चों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. एक सदस्य बुरी तरह से झुलस गया. जिसका इलाज मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में करवाया जा रहा है. घटना रात आठ बजे के करीब की बताई गई है. वहीं बताया जा रहा है मीनापुर के नंदना गाओं के अशोक साह के घर गैस पर दूध उबला जा रहा था. अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गया और देखते ही देखते सिलेंडर से तेज लपटें उठने लगी. आग के कारण वहां पास बैठे तीन बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि गृहस्वामी अशोक साह की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई.

ग्रामीणों ने आनन- फानन में सभी को स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने SKMCH रेफर कर दिया है. जहां इलाज के दौरान तीनों बच्चों की मौत की पुष्टि की गयी है. मृतक की पहचान आदित्य (4वर्ष), विवेक (2वर्ष) एवं पुत्री दिपांशी (7वर्ष) के रुप में की गयी है. इस दर्दनाक घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

वही महिला की हालत नाजुक बनी हुई है. महिला के पति अशोक साह दूसरे प्रदेश में काम करने गये हुए है. वह बच्चों और सास के साथ रहती थी. घटना के वक्त उनकी सास कहीं गयी हुई थी. जब महिला की सास को इस घटना का पता चला तो रो-रोकर उनका बुरा हाल हो गया.

घटना के संबंध में पड़ोसी ने बताया कि दूध गर्म करने के दौरान गैस लीक करने से आग लग गई । बच्चे पास के पलंग पर बैठे थे जबकि रूम में ही रजाई रखा हुआ था. अनुमानत उसी कारण आग काफी तेज हो गई और तीनों बच्चे उसमे जलकर मर गए.

Leave a comment