Bihar: मुंगेर में गोलीकांड पर बवाल, चुनाव आयोग के आदेश पर मुंगेर हटाए गए DM और SP

Bihar: मुंगेर में गोलीकांड पर बवाल, चुनाव आयोग के आदेश पर मुंगेर हटाए गए DM और SP

नई दिल्ली. बिहार के मुंगेर में जारी हिंसा पर बवाल बढ़ता ही जा रहा है. चुनाव आयोग ने मुंगेर के हालात को देखते हुए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को हटाने का आदेश दिया है. इसके साथ ही पूरे मामले की जांच मगध के डिविजन कमिश्नर को दे दी गई है. डिविजन कमिश्नर सात दिन में अपनी रिपोर्ट सौपेंगे. 

दरअसल, दुर्गा पूजा में मूर्ति विसर्जन के दौरान पुलिस की गोलीबारी में 1 की मौत और कई घायल हो गए थे. इस घटना को लेकर आज भी जमकर बवाल हुआ है. इस दौरान हिंसा के विरोध में आज कई लोग सड़कों पर उतर आए. इतना ही नहीं उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया है. 
 
बता दें कि मुंगेर में दुर्गा पूजा में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए हिंसा और आगजनी से गुस्साए लोग वहां की एसपी लिपि सिंह को हटाने की मांग कर रहे थे, जो जेडीयू के सांसद आरसीपी सिंह की बेटी हैं. मामले को बढ़ता देख चुनाव आयोग ने वहां के डीएम और एसपी को हटाने के आदेश दे दिए हैं. खबर है कि नए डीएम और एसपी की तैनाती आज कर दी जाएगी.
 
 
 
 

Leave a comment