Bihar: अगर बिहार में कानून व्यवस्था नहीं हुई ठीक, तो करेंगे दिल्ली कूच- तेजस्वी यादव

Bihar:  अगर बिहार में कानून व्यवस्था नहीं हुई ठीक, तो करेंगे दिल्ली कूच- तेजस्वी यादव

पटना:  बिहार के पटना में इंडिगो प्रबंधक  रूपेश सिंह की हत्या कर दी गई है. इस घटना के बाद बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए है. वहीं इस घटना को लेकर विपक्षी पार्टियां भी अपनी अपनी रोटी सेक रहे है. वहीं आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार में कानून व्यवस्था को लगातार नीतीश सरकार पर हमला किया है.

इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने रूपेश सिंह के परिवार से मिलने पहुंचे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. डीजीपी का कहना है कि 2019 में अपराध दर अधिक थी, अब कम हो गई है लेकिन 16 साल के लिए नीतीश कुमार सीएम रहे हैं. अगर पुलिस इस तरह का व्यवहार करती है, तो लोग जमीनी हकीकत को समझ सकते हैं.

राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर एक महीने में क्राइम कंट्रोल नहीं हुआ तो हम सभी विधायकों के साथ महागठबंधन के सभी साथी मिलकर दिल्ली कूच करेंगे. हम लोग राष्ट्रपति महोदय से मिलकर उनके सामने परेड करेंगे.

इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने बिहार के सीएम निवेदन की है. उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि आप कमजोर सीएम हैं लेकिन अपने पद के लिए कृपया मानव जीवन का बलिदान न होने दें. उन्होंने कहा  राज्य में अपराध को नियंत्रित करने की जिम्मेदारी आपकी की है.

Leave a comment