रमजान के मौके पर बिहार सरकार ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को दिया बड़ा तोहफा, किया सरकारी दफ्तर के समय में बदलाव

रमजान के मौके पर बिहार सरकार ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को दिया बड़ा तोहफा, किया सरकारी दफ्तर के समय में बदलाव

पटना:  जल्द ही रमजान का महीना शुरू होने वाला है। इसको देखते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुस्लिम समुदायों के लोगों के बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने एक सर्कुलर जारी करते हुए रमजान के मौके पर मुस्लिम कार्मचारियों और अधिकारियों को समय से एक घंटे पहले ऑफिस आने और तय समय से एक घंटे पहले जाने की अनुमति रहेगी। इस सर्कुलर बिहार को सभी सरकारी विभाग के पास भेज दिया गया है।  

सर्कुलर के मुताबिक,  बिहार की नीतीश सरकार ने रमजान के पाक महीने में मुस्लिम समुदाय के कर्मचारी और अधिकारियों की सुविधा के लिए ये फैसला लिया है। इस आदेश में यह कहा गया है कि रमजान की अवधि में अधिकारियों और कर्मियों को एक घंटा पहले ऑफिस आने की अनुमति होगी। फिर निर्धारित समय से एक घंटे पहले वो ऑफिस से निकल सकेंगे। ये आदेश स्थायी रूप से हर साल के लिए प्रभावी रहेगा।

बिहार सरकार के इस फैसले पर सियासत भी शुरू हो गई है। फैसले पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने मुस्लिम वोटरों को साधने के लिए ये फैसला लिया है। साथ ही भाजपा नेता अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि चैत्र नवरात्रि और राम नवमी के मद्देनजर भी सरकार को ऐसे ही सर्कुलर जारी करना चाहिए। हालांकि, आरजेडी और जेडीयू ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है।

Leave a comment