Bihar Election : बिहार चुनाव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की एंट्री, जानें क्या कुछ कहा

Bihar Election :  बिहार चुनाव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की एंट्री, जानें क्या कुछ कहा

कैमूर:बिहार के चुनावी संग्राम अपने चरम पर है. वहीं इस चुनावी संग्राम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ की एंट्री हो गई है. योगी आदित्यनाथ ने आज कैमूर जिले में चुनावी रैली को संबोधित किया. इसके चुनावी रैली में सीएम योगी ने कहा कि मैं आज भगवान राम की धरती पर आया हूं. उन्होंने कहा कि बिहार और उत्तर प्रदेश का चोली दामन का साथ है. त्रेता युग में रामगढ़ को महर्षि विश्वमित्र ने अपनी तपस्थली के लिए चुना था.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम लोगों के विकास की बात करते है. लेकिन दूसरे केवल जाति के बात करते है. हम देश की बात करते हैं वो परिवार की बात करते हैं. हम लोग सबका साथ सबका विकास की बात करते हैं तो वो लोग कहते हैं. योगी ने कहा कि पीएम मोदी ने किसी व्यक्ति का न धर्म देखा न जति देखी सभी लोगों को बिजली के कनेक्शन के साथ आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिया. इसके साथ ही उन्होंने रसोई गैस के फ्री कनेक्शन दिए गए.

आपको बता दें कि योगी आज बिहार में कई जिलों में रैली कर लोगों को संबोधित करेंगे. सबसे पहले सीएम योगी ने कैमूर के राजगढ़ में रैली को संबोधित किया. इसके साथ ही वह अरवल में 2 रैली को संबोधित करेंगे. वहीं रोहतास में 3 बजे करीब रैली को संबोधित करेंगे.

Leave a comment