Bihar Election: तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को दी खुली चुनौती , पढ़े पूरी खबर

Bihar Election:  तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को दी खुली चुनौती , पढ़े पूरी खबर

पटना: बिहार में पहले चरण का चुनाव नजदीक आ रहे है. इसको लेकरसभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी. इसके साथ ही पाटियों ने एक दूसरे पर बयानबाजी शुरू कर दी है. राजद नेता तेजस्वी यादव राघोपुर सीट से  अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसा है.

तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तंज कसते हुए कहा है कि वह अपने गृह जिले नालंदा की किसी भी सीट से चुनाव लड़ लें,मैं उनके खिलाफ वहा से नामांकन भर दूंगा. इसके साथ ही उन्होंने नीतीश कुमार यह चुनौती दी कि वह मेरे खिलाफ चुनाव लड़े और जीत कर दिखाए.

तेजस्वी ने नामांकन भरने के बाद कहा कि हमारा 2015 में जेडीयू के साथ हमारा गठबंधन था और हमलोगों ने नीतीश को सीएम बनाने के लिए वादा किया था. जो हमने पूरा करके दिखाया और उनको सीएम बना दिए. इसके साथ ही उन्होंने रोजगार को लेकर कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है तो पहली कैबिनेट की बैठक में दस लाख युवाओं को रोजगार देंगे ये मेरा वादा है।.

इसके साथ बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने कहा कि बिहार के लोग और पार्टी कार्यकर्ता लालू जी को याद कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने तेजस्वी यादव को आर्शीवाद दिया है.

Leave a comment