Bihar Election : ‘हमारी सरकार ने महिलाओं को दिलाया सम्मान’

Bihar Election : ‘हमारी सरकार ने महिलाओं को दिलाया सम्मान’

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए के राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अमरपुर विधानसभा सीट पर बलुआ टीकर मैदान लोगों को संबोधित किया है. इससे पहले नीतीश कुमार ने वर्चुअल रैली कर लोगों को संबोधित कर चुनाव प्रचार किया था. लेकिन अब सीएम नीतीश कुमार लोगों के बीच जाकर चुनाव प्रचार कर रहे है.

नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि इस बार कोरोना की वजह से रैली की संख्या कम होगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना जिक्र करते हुए कहा कि कोरोना का असर दुनिया भर में है. इसका असर बिहार में भी हुआ है. हमने कोरोना को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किया है. हमने लोगों की सुरक्षा के लिए कई प्रयास किए है. उन्होंने कहा कि कोरोना का अभी तक को समाधान नहीं निकला है. इस बीमारी से हमें डरना नहीं है केवल सर्तक रहने की जरूरत है. हमने 21 लाख लोगों की लॉकडाउन में 1000 रूपये की राशि देकर मदद की है.

राष्टीय जनता दल के अध्यक्ष नीतीश कुमार कहा कि हमने हर वर्ग के लोगों का विकास किया है. हमारी सरकार ने महिलाओं को सम्मान दिलाया है. पहले महिलाओं का काम नहीं मिलता था, लेकिन हमने महिलाओं को रोजगार दिलाया है. हमारी सरकार ने महिलाओं को पंचायती राज संस्थाओं में 50 फीसदी का आरक्षण भी दिया.

Leave a comment