Bihar Election : नीतीश कुमार ने महिला सुरक्षा को लेकर लालू और राबड़ी पर साधा निशाना

Bihar Election : नीतीश कुमार ने महिला सुरक्षा को लेकर लालू और राबड़ी पर साधा निशाना

पटना: बिहार चुनाव को लेकर सियासी संग्राम शुरू हो गया है. सभी पार्टियों के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. वहीं विधानसभाचुनाव के लिए मुख्यंमत्री नीतीश कुमार मैदान में उतर गए है. वहीं सीएम नीतीश कुमार लगातार रैलिया कर विपक्षी पार्टियों पर निशाना साध रहे है. सीएम नीतीश कुमार आज गया में तीन रैली को संबोधित करेंगे.

नीतीश कुमार आज बिहार के पांच जिलों में रैलियों को संबोधित करेंगे. नीतीश कुमार ने गया के शेरघाटी विधानसभा सीट पर एक रैली को संबोधित किया. इस रैली में नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद और राबडी देवी पर हमला किया. उन्होंने कहा कि जब लालू यादव जेल गए तो उनकी पत्नी को बैठा दिया. लेकिन उन्होंने महिलाओं को कुछ नहीं किया.

इसके साथ ही महिला सुरक्षा लेकर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हमारी सरकार ने महिलाओं को आरक्षण देने से लेकर उनकी शिक्षा का पूरा इंतजाम किया है. कुछ लोग हमारी सरकार के खिलाफ लोगों को भड़का रहे है. इसके साथ ही नीतीश कुमार ने टीचरों की पिटाई के बारे में कहा कि अल्पसंख्यकों को पटना में पिटा गया. लेकिन हमने बाकी टीचरों की तरह ही मदरसा टीचरों को भी मदद देने का काम किया. इसके अलावा बड़ी हस्तियों के स्माकर बनवाए. सूफी संतों की ख्वानखाहों की मदद की. हमारी सरकार ने सभी वर्ग के लिए काम किया है.

Leave a comment