Bihar Election: ‘नीतीश कुमार ने चिराग पासवान के साथ ठीक नहीं किया’

Bihar Election: ‘नीतीश कुमार ने चिराग पासवान के साथ ठीक नहीं किया’

पटना: बिहार चुनाव को लेकर सियासी संग्राम शुरू हो गया है. बिहार में पहले चरण का चुनाव 28 अक्तूटर को होने वाले है. इसको लेकर सभी पार्टियों के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. वहीं आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने चिराग पासवान लेकर नीतीश कुमार निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने चिराग पासवान के साथ गलत किया.

तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार ने चिराग पासवान के साथ बिल्कुल ठीक नहीं किया. चिराग पासवान को इस समय अपने पिता की जरूरत पहले से कहीं ज्यादा है लेकिन रामविलास पासवान जी हमारे बीच नहीं हैं और हम इससे दुखी हैं. नीतीश कुमार ने चिराग पासवान के साथ अन्याय किया है.

आपको बात दें कि तेजस्वी यादव आज पहले चुनाव को लेकर 7 जनसभां करेंगे. इसके साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को निश्चय संवाद कार्यक्रम के तहत पांच जनसभाएं करेंगे। उनकी पहली सभा गया के शेरघाटी स्थित रंगलाल उच्च विद्यालय मैदान में हो चुकी है.

उस सभा में सीएम नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद और राबडी देवी पर हमला किया. उन्होंने कहा कि जब लालू यादव जेल गए तो उनकी पत्नी को बैठा दिया. लेकिन उन्होंने महिलाओं को कुछ नहीं किया. इसके साथ ही महिला सुरक्षा लेकर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हमारी सरकार ने महिलाओं को आरक्षण देने से लेकर उनकी शिक्षा का पूरा इंतजाम किया है. कुछ लोग हमारी सरकार के खिलाफ लोगों को भड़का रहे है.

 

Leave a comment