Bihar Election: बिहार चुनाव को लेकर साथ आए जदयू-भाजपा-लोजपा

Bihar Election: बिहार चुनाव को लेकर साथ आए जदयू-भाजपा-लोजपा

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. वहीं सभी पार्टियों ने इसको लेकर तैयारियों शुरू कर दी है. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में सहमति बन गई है. इसके लेकर भाजपा के नेता भूपेंद्र यादव ने कहा कि बिहार चुनाव में जदयू,भाजपा और लोजपा साथ मिलकर चुनाव लेड़ेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम पार्टी के जीतनराम मांझी भी हमारे साथ है.

आपको बात दें कि वहीं लोक जनशक्ति पार्टी ने राष्ट्रीय महासचिव शाहनवाज अहमद कैफी ने कहा कि हमारी पार्टी के नेता चिराग पासवान है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के सीएम पद के उम्मीदवार चिराग पासवान ही है. इसमें कोई संदेह नहीं है. इसके साथ ही बिहार चुनाव को लेकर बीजेपी के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि एनडीए विकास से मुद्दे पर बिहार में चुनाव लड़ेंगी. उन्होंने कहा कि इस बार बिहार चुनाव में एनडीए को 220 सीट जीतेगी. दोनों पार्टियों के बीच सीट के लेकर तनातनी चल रही थी. लेकिन दोनों पार्टियों के बीच सहमति बन गई है.

बता दें कि बिहार विधानसभा में कुल 243 सीटें हैं. वहीं 243 में से 38 सीटें अनुसूचित जाति के लिए और 2 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए रिजर्व हैं. साथ ही 2015 में राज्य में 6.68 करोड़ वोटर थे. इनमें 56 फीसदी लोगों ने ही चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. बता दें कि, हर मतदान केंद्र पर सिर्फ एक हजार मतदाता ही वोट देंगे. मतदान केंद्रों पर सैनिटाइजर से लेकर सभी तरह की व्यवस्थाएं रहेंगी.

Leave a comment