Bihar Election: बीजेपी को मिल सकता है उपेन्द्र कुशवाहा का साथ

Bihar Election: बीजेपी को मिल सकता है उपेन्द्र कुशवाहा का साथ

बिहार: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. वहीं बिहार में 28 अक्टूबर से चुनाव की शुरुआत होगी. चुनाव का पहला चरण 28 अक्टूबर होगा. वहीं दूसरे चरण का चुनाव 3 नवंबर होगा. इसके साथ ही तीसरे चरण का चुनाव 7 नवंबर को मतदान होगा. इसके साथ ही सभी पार्टियों ने अपनी चुनावी तैयारी शुरू कर दी.वही भारतीय जनता अपने सहयोगी दल को एकजुट करने में लगी हुई है.  

बिहार चुनाव को लेकर एलजेपी और बीजेपी में सीटों को लेकर तनातनी चल रही है. वहीं बीजेपी ने सीटें को लेकर अपनी बात रख दी है. लेकिन इस मामले पर एलजेपी नेता चिराग पासवान ने चुप्पी साध रखी है. वहीं सीट बंटबारे को लेकर उन्होंने दिल्ली में एलजेपी के नेताओं से चर्चा भी की. लेकिन उसके बाद सीट बंटवारे को लेकर एलजेपी की तरफ से अभी तक कोई बयान समाने नहीं आया है. वहीं एलजेपी के अध्यक्ष रामविलास पासवान की तबीयत खराब है. जिसके वजह से एलजेपी अभी तक किसी भी निर्णय पर नहीं पहुंची है. इसके साथ कयास ये भी लगाए जा रहे है कि एलजेपी इस बार बिहार विधानसभा चुनाव अकेले भी लड़ सकती है.

इसके साथ ही बीजेपी के पुराने साथ उपेंद्र कुशवाहा वापस एनडीए में शामिल हो सकते है. बताया जा रहा है कि उपेन्द्र कुशवाही 1 या दो दिन में एनडीए में शामिल हो सकते है. उपेन्द्र कुशवाहा ने महागठबंधन में शामिल होने से पहले ही मना कर चुके है. उपेन्द्र कुशवाह के एनडीए में शामिल होने से बिहार चुनाव में एनडीए को मजबूत मिलेगी.

आपको बता दें कि, बिहार विधानसभा में कुल 243 सीटें हैं. वहीं 243 में से 38 सीटें अनुसूचित जाति के लिए और 2 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए रिजर्व हैं. साथ ही 2015 में राज्य में 6.68 करोड़ वोटर थे. इनमें 56 फीसदी लोगों ने ही चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. बता दें कि, हर मतदान केंद्र पर सिर्फ एक हजार मतदाता ही वोट देंगे. मतदान केंद्रों पर सैनिटाइजर से लेकर सभी तरह की व्यवस्थाएं रहेंगी

Leave a comment