Bihar: 3 दिन के अंदर में बिहार के शिक्षा मंत्री ने दिया इस्तीफा, जानें क्या पूरा मामला

Bihar: 3 दिन के अंदर में बिहार के शिक्षा मंत्री ने दिया इस्तीफा, जानें क्या पूरा मामला

पटना: बिहार के नए शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी ने अपना इस्तीफा दे दिया है. डॉ मेवालाल पर भ्रष्टचार के कई आरोप लग थे. जिसके कारण उन्हें इस पद से इस्तीफा देना पड़ गया. मेवालाल ने सिर्फ 3 दिन में शिक्षा मंत्री के बाद ही मंत्री रहे.

मेवालाल ने 16 नवंबर को मंत्री पद की शपथ ली थी. वहीं मंगवार को उन्हें विभाग दिया गया. जिसके बाद उन्होंने गुरूवार को अपना इस्तीफा दे दिया. मेवालाल के मंत्री बनाने के बाद विपक्ष लगातार उन पर निशाना साधा रहा था. आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि  तेजस्वी जहां पहली कैबिनेट में पहली कलम से 10 लाख नौकरियां देने को प्रतिबद्ध था वहीं नीतीश ने पहली कैबिनेट में नियुक्ति घोटाला करने वाले मेवालाल को मंत्री बना अपनी प्राथमिकता बता दिया.

बिहार में एनडीए सरकार के तौर पर जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने सोमवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. नीतीश कुमार के साथ 14 अन्य मंत्रियों ने भी शपथ ली है. मंगलवार को नवगठित नीतीश सरकार की कैबिनेट बैठक की गई, जिसमें सभी मंत्रियों के बीच उनके विभागों का बंटवारा भी कर दिया गया है. इस दौरान बिहार गृहमंत्रालय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास ही है.

नीतीश सरकार के पहली कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) मंगलवार को हुई, जिसमें 23 नवंबर से विधानमंडल का पहला सत्र बुलाने पर सहमति बनी. इतना ही नहीं बैठक में जीतन राम मांझी को प्रोटेम स्‍पीकर बनाने पर भी सहमति बनी.

 

Leave a comment