
Holi Jumma Namaz Compromise: देशभर में अभी भी जुमे की नमाज और होली पर विवाद हो रहा है। इस मुद्दे पर अगल-अलग नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं। इस बीच, बिहार के दरभंगा की मेयर अंजुम आरा का भी बयान सामने आया है। मेयर अंजुम आरा का कहना है कि जुमे की नमाज के समय में कोई बदलाव नहीं किया जा सकता। इसलिए उन्होंने लोगों से दोपहर 12:30बजे से लेकर 2:00तक होली ना खेलने की अपील की है।
जुमे की नमाज पर क्या बोलीं मेयर अंजुम आरा?
दरअसल, जुमे की नमाज और होली का त्योहार एक ही दिन पड़ने से ये मुद्दा विवाद का कारण बन गया है। इसी मुद्दे पर बात करते हुए दरभंगा नगर निगम की मेयर अंजुम आरा ने शांति समिति की बैठक की। उस दौरान उन्होंने एक ऐसा बयान दिया, जो चर्चा का विषय बन गया। शांति समिति की बैठक में मेयर ने लोगों से अपील की कि वह जुमे की नमाज के समय होली को थोड़ी देर के लिए रोक दें।
उन्होंने कहा कि जहां जुमे की नमाज पढ़ी जाएगी, वहां से होली खेलने वाले दूरी बनाकर रखें। उनका कहना है कि समाज में कुछ ऐसे असामाजिक तत्व मौजूद हैं, जो माहौल को खराब करते हैं। इसलिए दोपहर 12:30बजे से लेकर 2:00तक होली पर थोड़ा ब्रेक लगे लें। उन्होंने आगे कहा कि ऐसा पहले भी हो चुका है, जब होली और रमजान का आयोजन एक साथ हो चुका हैं। हमेशा दरभंगा जिला में दोनों त्योहार शांति से दरभंगा जिला में दोनों त्योहार शांति से संपन्न कराए गए हैं। बता दें, मेयर अंजुम आरा का ये बयान शांति समिति की बैठक के बाद सामने आया है।
बीजेपी विधायक का पलटवार
वहीं, दूसरी तरफ मेयर अंजुम आरा के इस बयान पर जवाब देते हुए बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर ने कहा 'होली पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा।' उन्होंने आगे कहा 'मेयर आतंकवादी मानसिकता वाली महिला है।' बीजेपी विधायक ने साफ तौर पर का है 'होली नहीं रुकेगी, नहीं रुकेगी, नहीं रुकेगी। 1 मिनट के लिए भी होली कार्यक्रम नहीं रुकेगा।'
Leave a comment