Bihar Crime News: बिहार के अररिया जिले से एक पुलिस अधिकारी की हत्या का मामला सामने आया है। यहां गांव के कुछ लोगों ने मिलकर फुलकाहा थाना के ASI राजीव कुमार की पीट पीटकर हत्या कर दी। दरअसल, जब पुलिस वाले अपराधी को पकड़ने लक्ष्मीपुर गांव पहुंचे, तब उसे छुड़ाने के लिए ग्रामीणों की भीड़ आ गई और पुलिस पर हमला कर दिया।
इस हमले में ASI राजीव कुमार बुरी तरह घायल हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इसके बाद शव को पोस्ट मार्टम करने के लिए अररिया सदर अस्पताल ले जाया गया है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, ये मामला बिहार के अररिया जिले के फुलकाहा थाना का है। यहां पुलिस को नरपतगंज के एक अपराधी के बारे में खूफिया जानकारी मिली थी। जानकारी के अनुसार, अपराधी एक शादी में शामिल होने के लिए फूलकाहा आने वाला है। उसी को पकड़ने के लिए पुलिस की एक टीम लक्ष्मीपुर गांव पहुंची। पुलिस ने इलाके को चारों तरफ से घेर कर अपराधी को पकड़ लिया।
लेकिन जैसे ही पुलिस अपराधी को अपने साथ ले जाने लगी, तभी गांव के कुछ लोग पुलिस के सामने आकर उन्हें रोकने की कोशिश करने लगे। इस कोशिश में ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला भी किया। इस दौरान हुई धक्का मुक्की में ASI राजीव कुमार बुरी तरह घायल हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
आरोपियों की पहचान में जुटी पुलिस
इस घटना के बाद ASI राजीव कुमार के शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेज दिया। इस मामले में जिले के एसपी का भी बयान सामने आया है। उन्होंने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि ASI की मौत अपराधी को छुड़ाने की कोशिश के दौरान हुई।
उन्होंने आगे कहा कि इस घटना के बाद से पूरे इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस हमले में शामिल आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Leave a comment