Araria Encounter: बिहार के अररिया जिले शनिवार की सुबह एसटीएफ की अपराधियों के साथ मुठेभड़ हो गई है। इन एनकाउंटर में शोरूम लूट कांड का मुख्य आरोपी पुलिस ने मार गिरया। जबकि एसटीएफ के तीन जवान भी जख्मी हो गए। यह सभी आरोपी तनिष्क शोरूम लूट कांड में शामिल थे।
जानकारी के अनुसार, तनिष्क शोरूम लूटकांड के मुख्य आरोपी का चुनमुन झा है। पुलिस को सूचना मिली थी कि चुनमुन अपने सार्थियों के साथ नरपतंगज इलाके में छिपे हुए है। इसके बाद स्थानीय पुलिस और एसटीएफ ने एक टीम का गठन किया। इस टीम ने चुनमुन झा और उसके सार्थियों को पकड़ने के लिए एक ऑपरेशन चलाया। जैसे ही टीम उनकी तलाश में थलहा नहर के पास पहुंची, तभी अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। इस मुठभेड़ में चुनमुन झा को तीन गोलियां लगीं और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस एसटीएफ के तीन जवान भी घायल हो गए।
कुख्यात आरोपी चुनमुन झा एनकाउंटर में ढेर
अररिया एसपी अंजनी कुमार ने बताया, "STF की टीम को आज सुबह सूचना मिली थी जिसके आधार पर छापेमारी की गई। 2 आरोपियों ने STF टीम पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में एक अपराधी को गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। जहां उसकी मौत हो गई। दूसरा अपराधी भाग गया जिसकी तलाश जारी है। STF के 3 जवान भी घायल हुए हैं उन्हें भी इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।"
Leave a comment