Bigg Boss 18 : टास्क को लेकर भिड़े कंटेस्टेंट, रजत ने दी विवियन को धमकी कहा- 'हाथ लगाकर दिखाना…'

Bigg Boss 18 : टास्क को लेकर भिड़े कंटेस्टेंट, रजत ने दी विवियन को धमकी कहा- 'हाथ लगाकर दिखाना…'

Vivian-Rajat Fight: बिग बॉस 18 एक कॉन्ट्रोवर्शियल शो है, जिसमें आए दिन कुछ-न-कुछ होता रहता है। फिलहाल अभी शो में घमासान मचा हुआ है। शो के कंटेस्टेंट को खाने के लिए पूरा राशन नहीं मिल रहा है। इसलिए खाना न मिलने से परेशान घरवाले बिग बॉस के बाद अब आपस में लड़ते दिखाई दे रहे है।

एक तरफ जहां घरवालो ने मिलकर अविनाश मिश्रा को एलिमिनेट करवा दिया है। तो वहीं, दूसरी तरफ अब विवियन डीसेना और रजत दलाल के बीच खाने को लेकर झगड़ा हो रहा है। जिसके बाद दोनों एक-दूसरे को धमकी देते नजर आएंगे।

विवियन ने गुस्से में क्या कहा?

बिग बॉस 18 के प्रोमो में दिखाया गया है कि शो के कंटेस्टेंट को खाने के लिए पूरा राशन नहीं मिल रहा है। जिसकी वजह से विवियन काफी गुस्सा हो जाते है। वह गुस्से में कहते है कि 'खाने को मैं सब कुछ खा सकता हूं और इतना भी बता दूं कि मैं गैस भी चालू कर सकता हूं. फिर मुझे कोई नहीं रोक पाएगा।'

रजत ने दिया ये जवाब

विवियन की ये बातें सुनकर रजत उनसे बहस करने लगें। रजत ने कहा कि 'आपने अभी बोला कि मैं गैस चलाकर दिखाऊंगा, कोई रोक सको तो रोक देना। तो आप चलाकर दिखा देना। हाथ चढ़ाकर मैं दिखा दूंगा यहां। मैं एक बार का खाना रोककर दिखा दूंगा, जब अंदर होऊंगा।' 

इस पर विवियन ने कहा कि'ठीक है, रोककर दिखा। एक टाइम का भी रोककर दिखाना। चल।'

Leave a comment