ICC Test Rankings 2024: आईसीसी रैंकिंग में बड़ा उलटफेर, बाबर को नुकसान; विराट और जयसवाल की बल्ले-बल्ले

ICC Test Rankings 2024: आईसीसी रैंकिंग में बड़ा उलटफेर, बाबर को नुकसान; विराट और जयसवाल की बल्ले-बल्ले

ICC Test Rankings 2024: आईसीसी ने टेस्ट रैंकिंग में भारतीय खिलाडियों का जलवा देखने को मिला। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज बाबर आजम की रैंकिंग में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है। बुधवार यानी 28 अगस्त को आईसीसी की ताजा रैंकिंग के मुताबिक बाबर आजम 6स्थान फिसलकर नौंवे स्थान पर पहुंच गए हैं।  

रावलपिंडी टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ खराब प्रदर्शन की वजह से बाबर आजम की आईसीसी की रैंकिंग में गिरावट दर्ज की गई। वह पहली पारी में बिना खाता खोले आउट हो गए थे। वहीं दूसरी पारी में सिर्फ 22 रन बनाए और पाकिस्तान को यह मैच 10 रनों से हारना पड़ा। वहीं दूसरी तरफ बिना टेस्ट मैच खेले भारतीय खिलाड़ियों को रैंकिंग में फायदा हुआ है।

विराट और जायसवाल को हुआ फायदा

ताजा रैंकिंग के मुताबिक विराट कोहली को दो पायदान का फायदा पहुंचा हैं। वह अब आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं, यशस्वी जायसवाल भी एक स्थान चढ़कर सातवें नंबर पर आ गए हैं। वहीं इंग्लैंड के जो रूट 881 रेटिंग अंकों के साथ पहले स्थान पर मौजूद हैं। हैरी ब्रूक 3 स्थानों की छलांग लगाकर चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं।

मोहम्मद रिजावन को हुआ फायदा

रावलपिंडी टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने सात अंकों की छलांग लगाकर 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने अभी तक अपने करियर के सर्वोच्च रेटिंग हासिल की हैं। इसके साथ ही पाकिस्तान के उप कप्तान सऊद शकील बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाया। जिसका उन्हें रैंकिंग में फायदा मिला। उन्होंने एक स्थान की छलांग लगाकर 13 स्थान पर पुहंच गए हैं।

Leave a comment