Kanpur Encounter Live Upate: कानपुर एनकाउंटर पर बड़ा अपडेट, पुलिस को विस्फोट कर उड़ाने की थी प्लानिंग, SP ने दी जानकारी

Kanpur Encounter Live Upate: कानपुर एनकाउंटर पर बड़ा अपडेट, पुलिस को विस्फोट कर उड़ाने की थी प्लानिंग, SP ने दी जानकारी

कानपुर: कानपुर के बिकरू गांव में हुई मुठभेड़ पर बड़ी खबर सामने आई है. मुठभेड़ के मुख्य आरोपी विकास दुबे ने अपने गुर्गों के साथ पुलिस को विस्फोट कर उड़ाने की प्लानिंग बना रखी थी. एसपी ग्रामीण ब्रजेश श्रीवास्तव ने इस बात की जानकारी दी है. बता दें कि रविवार को विकास दुबे की घर की दीवारों को तोड़ गया. जिसमें भारी मात्रा में असलाह और बारूद बरामद हुआ है. विकास दुबे के घर के अंदर बने तहखाने और दीवारों से पुलिस ने बरामद असलहों और बम का जखीरा बरामद किया है. पुलिस ने 6तमंचा, 25कारतूस,  2किलो विस्फोटक और 15जिंदा बम मिले है.

बता दे कि तलाशी के दौरान पुलिस को बम बनाने का सामान भी मिला है. इतना बड़ा बम और असलहों का जखीरा मिला कि इससे पूरा घर उड़ जाएगा. एसपी ग्रामीण ब्रजेश श्रीवास्तव ने बताया कि नक्सलियों की तर्ज पर पुलिस के ऊपर जानलेवा हमला करने की साजिश बना रखी थी. विकास और उसके घर वालों को मिलाकर लगभग 12लाइसेंसी असलहे है. ज्यादातर असलहे अपने साथ रहने वाले लोगों के नाम पर निकलवाता था और उनका इस्तेमाल विकास दुबे खुद करता था. एसपी ने बताया कि जांच कर सभी शस्त्र लाइसेंस को रद्द किया जाएगा.

इससे पहले कानपुर IG मोहित अग्रवाल ने बिकरू गांव का दौरा किया था. मीडिया से बातचीत करते हुए IG ने कहा था कि इस जांच में पूरा का पूरा चौबेपुर पुलिस स्टेशन शक के दायरे में है. जांच को गहनता के साथ आगे बढ़ाया जा रहा है. मामले में जो भी पुलिसकर्मी सामने आएगा. उस पर मर्डर का केस दर्ज करके कानूनी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही सरकारी नौकरी से भी हाथ धोना पड़ेगा.

Leave a comment