Terror Attack On CRPF: कोरोना संकट के बीच घाटी में बड़ा आतंकी हमला, हमले में 3 जवान शहीद, 3 जवान घायल

Terror Attack On CRPF: कोरोना संकट के बीच घाटी में बड़ा आतंकी हमला, हमले में 3 जवान शहीद, 3 जवान घायल

नई दिल्ली: देश पर कोरोना के साथ-साथ बड़ा संकट और टूटा है. जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने एक और हमले को अंजाम दिया है. जिसमें 3 भारतीय जवान शहीद हो गए. 3 जवान बुरी तरह से घायल हो गए. बता दें कि आतंकियों ने सोपोर में CRPF और पुलिस की जॉइंट नाका पार्टी पर हमला किया. इससे पहले शुक्रवार को आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के नेवा में सुरक्षा बलों पर हमला किया था. CRPF और पुलिस के संयुक्त कैंप को निशाना बनाया था. शुक्रवार को हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया था. उसके पैर में गोली लगी थी.

इसके बाद आतंकी हमले में घायल जवान को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. इस आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बल इलाके में तलाशी अभियान चलाया था. हालांकि आतंकी बचकर भागने में कामयाब रहे. देश में कोरोना संकट कम नहीं था. जो देश को एक बड़ा झटका लगा है. भारत नें कोरोना से मरने वालों की संख्या 80 हो गई है. कोरोना संक्रमितों की संख्या 14 हजार को पार कर गई है. आतंकी हमले के बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर आ गई है. घाटी के सभी संवेदनशील इलाकों में सेना ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. इससे पहले भी CRPF के ऊपर पुलवामा में बड़े आतंकी हमले को अंजाम दिया गया था. जिसमें 45 जवान शहीद हो गए थे. पूरे देश में आतंकी हमले को लेकर आक्रोश पैदा हो गया था.

 

Leave a comment