Big Relief To Sbi On Corona Virus: SBI की ग्राहकों को बड़ी राहत, ब्याज दर में की बड़ी कटौती, EMI पर दी छूट

Big Relief To Sbi On Corona Virus: SBI की ग्राहकों को बड़ी राहत, ब्याज दर में की बड़ी कटौती, EMI पर दी छूट

नई दिल्ली:कोरोना से मचे हाहाकार के बीच सरकारी और निजी संस्था अपने ग्राहकों को राहत दे रही है. शुक्रवार को RBI ने प्रेस वार्ता कर कुछ बड़ी राहत दी है. अब SBI ने अपने ग्राहकों को राहत दी है. बता दें कि SBI ने लोन की ब्याज दर में अब तक की सबसे बड़ी कटौती की है. इसके बाद आपको नए लोन बेहद कम ब्याज ​पर मिलेंगे. इसके अलावा, आपके लोन की ईएमआई भी पहले के मुकाबले कम हो जाएगी.

बता दें यह फैसले लॉकडाउन को देखते हुए लिए गए है. SBI ने EMI पर 3 महीने की मोहलत भी दी है. दरअसल, अगर आप SBI के लोन की किस्त दे रहे हैं तो 3 महीने तक आपको EMI नहीं देनी होगी. यह सिर्फ मोहलत है, माफी नहीं. आपको तीन महीने के बाद इस अवधि की EMI देनी होगी. फिलहाल, SBI ने लोन की ब्याज दर में कितनी कटौती की है और इससे आपको कितनी बचत होगी.

वहीं, इसको लेकर SBI की ओर से साफ किया गया है कि ब्याज दर में कटौती बाहरी मानक दर से जुड़ी कर्ज दर (ईबीआर) और रेपो रेट से जुड़ी कर्ज दर (आरएलएलआर) के तहत कर्ज लेने वाले ग्राहकों पर लागू होगी. इसके तहत बाहरी मानक दर से जुड़ी कर्ज दर 7.80 फीसदी से घटाकर 7.05 फीसदी वार्षिक कर दिया गया है जबकि आरएलएलआर को 7.40 फीसदी से घटाकर 6.65 फीसदी पर ला दिया गया है. ये नई दर 1 अप्रैल से लागू होगी.

चलिए, अब आपको EMIके बारे में समझाते है. अगर आपने 20 साल के लिए 30 लाख रुपये का होम लोन लिया है. होम लोन पर आप 7.80 फीसदी की दर से ब्याज दे रहे हैं. ऐसे में आपकी मासिक ईएमआई 24,721 रुपये बन रही है वहीं, नई ब्याज दर 7.05 फीसदी के लागू होने के बाद आपकी मासिक ईएमआई 23,349 रुपये हो जाएगी. कल RBI ने भी लॉकडाउन के चलते कई अहम फैसले लिए थे. जिसके बाद मिडिल क्लास के ग्राहकों के चेहरे खिल उठे थे. इतना ही नहीं, राज्य सराकरें भी लोगों को राहत देने में लगी है.

 

Leave a comment