महाराष्ट्र में बड़ा सियासी संकट, गिर सकती है सीएम उद्धव ठाकरे की सरकार

महाराष्ट्र में बड़ा सियासी संकट, गिर सकती है सीएम उद्धव ठाकरे की सरकार

मुबंई: महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे की सरकार जल्द गिरने के सकेंत दे रही है। बता दें कि एमएलसी चुनाव में भाजपा ने शिवसेना नीत एमवीए गठबंधन को एक बड़ा झटका दिया है। आज शिवसेना के 12 विधायकों के बागी होने की खबरें सामने आई है। दरअसल महाराष्ट्र विधान परिषद के चुनाव में कल (सोमवार) बड़े पैमाने पर क्रॉस वोटिंग हुई थी। 10 सीटों के लिए हुए चुनाव में सत्तारूढ़ महाविकास अघाड़ी  (MVA) को फिर झटका लगा है। भाजपा ने अकेले पांच सीटें जीत लीं वहीं, शिवसेना व राकांपा ने दो-दो सीटें जीतीं तो कांग्रेस के हाथ सिर्फ एक सीट आई। राज्यसभा चुनाव के बाद लगातार दूसरी बार एमवीए को झटके से सीएम व शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की जमीन खिसकती प्रतीत हो रही है।

आपको बता दें कि महाराष्ट्र में नवंबर 2019 में ठाकरे के नेतृत्व में राकांपा, कांग्रेस व शिवसेना की साझा सरकार बनी थी। शिवसेना भाजपा की पुरानी सहयोगी थी, लेकिन ठाकरे को सीएम नहीं बनाने से उसने भाजपा से नाता तोड़ लिया था। वहीं सीएम ठाकरे ने आज आपात बैठक बुलाई है सीएम ठाकरे ने जहां आज दोपहर अपने पार्टी नेताओं व विधायकों की बैठक बुलाई है, वहीं राकांपा प्रमुख शरद पवार भी अपने निवास पर वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं। उधर, महाराष्ट्र के राकांपा अध्यक्ष जयंत पाटिल ने मातोश्री जाकर उद्धव ठाकरे से मुलाकात की।

शिवसेना सांसद संजय राउत ने भी अपना दिल्ली दौरा रद्द कर दिया है। वे आज शाम विपक्ष के राष्ट्रपति प्रत्याशी को लेकर शरद पवार द्वारा बुलाई गई बैठक में शामिल होने वाले थे। वहीं, बागी विधायक भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा ऐलान कर सकते हैं। बागी विधायक आज दोपहर सूरत में कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं। ये विधायक शिवसेना नेतृत्व से नाराज बताए गए हैं। कहा जा रहा है कि नेतृत्व द्वारा उनकी लगातार उपेक्षा की जा रही थी। सूरत की होटल के बाहर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए हैं।

Leave a comment