गुरु गोविंद सिंह के 354वां प्रकाश पर्व पर पीएम मोदी समेत देश के बडे नेताओं ने किया नमन

गुरु गोविंद सिंह के 354वां प्रकाश पर्व पर पीएम मोदी समेत देश के बडे नेताओं ने किया नमन

नई दिल्ली:  देश में आज गुरु गोविंद सिंह का 354वां प्रकाश पर्व मनाया जा रहा है. गुरु गोविंद सिंह सिखों के दसवें गुरु है. ये दिन सिख धर्म के लिए बेहद खास माना जाता है. वहीं इस मौके पर पीएम मोदी ने गुरु गोविंद सिंह को याद किया. पीएम मोदी के साथ देश के कई बड़े नेताओं ने उन्हें नमन किया है.

पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडलसे ट्वीट करते हुए कहा कि गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पुरब के शुभ अवसर पर, मैं उन्हें अपना सम्मान देता हूं. उन्होंने कहा कि उनका जीवन न्यायपूर्ण और समावेशी समाज बनाने की गाथा है. वे हमें अपने सिद्धांतों से चिपके रहना सिखाते हैं. हमें उनके साहस और बलिदान को भी याद है.

राहुल गांधी ने गुरु गोविंद सिंह को याद कर नमन किया. उन्होंने कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी के वीर जीवन ने हमें न्याय की लड़ाई में बलिदान का मूल्य सिखाया है. उन्होंने कहा कि जैसा कि हमारे किसान भाई-बहन अपना सत्याग्रह जारी रखते हैं, दुनिया उनकी शिक्षाओं का जीवंत उदाहरण है.

इसके साथ ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी गुरु गोविंद सिंह को नमन किया है.गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती के शुभ अवसर पर मेरी विनम्र श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि उनका जीवन, जो समानता और अखंडता का प्रचार करता है, मानवता के लिए प्रेरणा रहा है. वह न केवल एक आध्यात्मिक आदर्श था बल्कि एक योद्धा भी थे जो सर्वोच्च बलिदान के बावजूद सिद्धांतों से खड़ा थे.

Leave a comment