Big Gift In Haryana: हरियाणा को बड़ी सौगात, केन्द्रीय परिवहन मंत्री ने किया 11 सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन

Big Gift In Haryana: हरियाणा को बड़ी सौगात, केन्द्रीय परिवहन मंत्री ने किया 11 सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन

चंडीगढ़: केंद्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को हरियाणा को बहुत बड़ा तोहफा दिया.वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए केन्द्रीय मंत्री ने 20हजार 27करोड़ रुपये की 11सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया.  इस मौके पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल, उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला चंडीगढ़ से शामिल हुए और प्रदेश के अन्य मंत्रीगण वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से इस कार्यक्रम से जुड़े.

केंद्रीय सडक़ परिवहन मंत्री ने बताया कि इन नेशनल और स्टेट हाइवे एवं बाईपास से प्रदेश में आधारभूत ढांचे की तस्वीर बदलेगी. प्रदेश में सडक़ तंत्र के मजबूत होने से उद्योगों के विकास को नई दिशा मिलेगी. उद्यमी प्रदेश में और अधिक निवेश के लिए आगे आएंगे. केन्द्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से आह्वान करते हुए कहा कि MSME में 5करोड नए रोजगार सृजन की ओर हम आगे बढ़ रहे हैं. जिसमे एग्रो-आधारित एमएसएमई में हरियाणा का भरपूर सहयोग मिल सकता है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में एथोनौल बनाने पर विचार किया जाए केन्द्र सरकार इस एथोनोल को खरीदने के लिए तैयार हैं और हरियाणा अपनी अहम भूमिका निभा सकता हैं.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि हरियाणा किसानों की कर्मभूमि है और एग्रो आधारित एमएसएमई से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास होगा और हर गाँव समृद्ध और संपन्न होंगे.  हरियाणा के स्मार्ट शहर गुरूग्राम की तर्ज पर नए शहरों को बसाने की परिकल्पना को हरियाणा साकार करे, जिसमे केंद्र हर संभव सहायता प्रदान करेगा. इस अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने केंद्रीय मंत्री का धन्यवाद् करते हुए कहा कि हरियाणा में इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूती दी जा रही है. सडक कनैक्टीविटी से उद्योग और अर्थव्यवस्था पर सीधा प्रभाव पडता है.

हरियाणा एक बेहतरीन निवेश गंतव्य स्थान, क्योंकि यह दिल्ली के साथ लगता है. हरियाणा में पिछले 6सालों में 58ROB और RUB तैयार किए गए और 47पर कार्य जारी है.5 हजार किलोमीटर की सडकों के निर्माण के लिए योजना बनाई जा रही है. उन्होंने केंद्रीय मंत्री को बताया कि हरियाणा में एमएसएमई को बढावा देने के लिए अलग से एक विभाग बनाया गया है और हरियाणा के 22जिलों को कलस्टर के रूप में चिन्हित किया गया है.

 

Leave a comment