PM Modi Gift: किसानों को बड़ी सौगात, पीएम ने दिए 17000 करोड़ रूपए, 8.5 करोड़ किसानों को मिलेगा लाभ

PM Modi Gift: किसानों को बड़ी सौगात, पीएम ने दिए 17000 करोड़ रूपए, 8.5 करोड़ किसानों को मिलेगा लाभ

www.khabarfast.com

किसानों को केन्द्र सरकार की सौगात

किसान सम्मान निधि के तहत दिए 17000 करोड़ रूपए                                                   

8.5 करोड़ किसानों को मिलेगा लाभ

नई दिल्ली: केन्द्र सरकार ने किसानों को बड़ी सौगात दी है. रविवार को पीएम मोदी ने किसानों के लाभ के लिए 17000 करोड़ रूपए दिए. पीएम मोदी ने कहा कि इससे 8.5 करोड़ किसानों का लाभ मिलेगा. बता दे कि पीएम मोदी ने यह सौगात एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड के तहत दी गई. पीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम-किसान योजना की अलग-अलग सुविधाओं का ऐलान किया.

पीएम मोदी ने इस मौके पर संबोधित करते हुए कहा कि आज हलषष्टी है, भगवान बलराम की जयंती है. सभी देशवासियों को, विशेष तौर पर किसान साथियों को हलछठ की, दाऊ जन्मोत्सव की, बहुत-बहुत शुभकामनाएं. हलषष्टी और भगवान बलराम की जयंति के बेहद पावन अवसर पर देश में कृषि से जुड़ी सुविधाएं तैयार करने के लिए एक लाख करोड़ रुपये का विशेष फंड लॉन्च किया गया है.

रविवार को पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि मुझे 8.5 करोड़ किसानों के खातों में पैसे डलवाते हुए बहुत संतोष हो रहा है. इससे किसानों को बहुत लाभ पहुंचेगा. यह पैसे पीएम किसान सम्मान निधि के तहत भेजे गए है. हमने जो लक्ष्य रखा था वो पूरा हो रहा है. बीते डेढ साल में इस योजना से 75 हजार करोड़ रूपए सीधे किसानों के खाते में जमा करवाए है. 22 हज़ार करोड़ रुपये तो कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान किसानों तक पहुंचाए गए हैं. पीएम ने कहा कि हमने किसानों को लेकर जो सपने देखे थे वो पूरे हो रहे है. केन्द्र सरकार देश के हर वर्ग के विकास के लिए प्रतिबद्ध है.

 

Leave a comment