लाहौर के वॉल्टन एयरपोर्ट के पास बड़ा धमाका, ब्लास्ट के बाद दिखा धुंए का गुब्बार

लाहौर के वॉल्टन एयरपोर्ट के पास बड़ा धमाका, ब्लास्ट के बाद दिखा धुंए का गुब्बार

Drone Blast In Lahore: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर करारा पलटवार किया। कुल 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक किया गया। इस बीच गुरुवार को लाहौर में कई धमाकों की खबर सामने आई। धमाका इतना जोरदार था कि आसमान में घुंए का गुब्बार दिखा। रिहायसी इलाकों में हुए धमाकों की आवाज सुन कर बड़ी संख्या में लोग घर और दुकानों से बाहर निकल गए। अभी भी इलाके में काफी दहशत का माहौल है। हालांकि, धमाकों के बाद भारी संख्या में पुलिस और सेना के जवान इलाके में पहुंच गए हैं।

एयरपोर्ट के पास बड़ा धमाका

गुरुवार की सुबह लाहौर धमाकों की आवाज से दहल गया। सायरन की आवाज सुन कर बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर निकल आए। पाक टीवी चैनल समा के मुताबिक, वॉल्टर एयरपोर्ट के पास लाहौर के गोपाल नगर औऱ नसीराबाद इलाकों में एक से अधिक धमाकों की आवाज सुनाई दी। धमाका इतना बड़ा था कि आसमान में घुंए का गुब्बार देखा गया।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एयरपोर्ट के पास कथित रूप से ड्रोन धमाका हुआ है। जैमिंग सिस्टम की वजह से कथित तौर पर ड्रोन को मार गिराया गया। हालांकि, अभी तक पुलिस ने इन धमाकों को लेकर कोई भी आधिकारिक बयान जारी नहीं की है।

भारत ने किया था एयरस्ट्राइक

गौरतलब है कि पहलगाम हमले के जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना ने हवाई हमला किया था। इस हमले में करीब 100 आतंकियों के मारे जाने की खबर है। वहीं, मोस्ट वाटेंड आतंकी मसूद अजहर के परिवार के 10 लोगों की भी जान चली गई। हालांकि, एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। पाक सेना के द्वारा LOC से सटे गावों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। पाक सेना के द्वारा किए जा रहे सेलिंग के चपेट में आकर 10 आम नागरिकों की मौत हो गई है। वहीं, एक सेना के जवान की भी शहादत हुई है। हालांकि, भारतीय सेना पाकिस्तान को करारा जवाब दे रही है।  

Leave a comment