महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, बीएमसी के अंतर्गत आने वाले स्कूल रहेंगे 31 दिसंबर तक बंद

महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, 	बीएमसी के अंतर्गत आने वाले स्कूल रहेंगे 31 दिसंबर तक बंद

नई दिल्ली :  महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना के बढते प्रभाव को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है. वहीं महाराष्ट्र सरकार ने सदेबृहन्मुंबई महानगरपालिका के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूलों को 31दिसंबर तक बंद रखने का फैसला किया है.

आपको बता दें कि, महाराष्ट्र सरकार ने इससे पहले नौंवी से बारहवीं तक के स्कूलों कों 23नवंबर से खोलने का फैसला किया था. लेकिन, अब कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते स्कूलों को 31दिसंबर तक बंद रखने का फैसला किया है.

वहीं बीएमसी का कहना है कि, बीएमसी के अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी स्कूल बंद रहेंगे और यह निर्णय एक ऐहतियाती उपाय है और चल रही कोरोना की स्थिति को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. वहीं इससे पहले महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा था कि, हम सभी एहतियाती कदम उठाते हुए दिवाली के बाद स्कूलों को फिर से खोलने पर विचार कर रहे हैं. इसके लिए राज्य सरकार ने स्कूलों के लिए एसओपी तैयार की है. जिसके अनुसार स्कूलों में शिफ्ट के हिसाब से पढ़ाई होगी.

Leave a comment