10 साल का इंतजार...गांधीनगर सेशन्स कोर्ट का बड़ा फैसला, रेप मामले में आसाराम को उम्रकैद की सजा

10 साल का इंतजार...गांधीनगर सेशन्स कोर्ट का बड़ा फैसला, रेप मामले में आसाराम को उम्रकैद की सजा

Asaram sentenced to life imprisonment:रेप केस मामले में आसाराम को आजीवन कारावास की सजा सुना दी गई है। गांधीनगर की सेशन्स कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई की थी। वहीं इस मामले पर फैसला सुनाते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है। बता दें कि इससे पहले एक और बलात्कार मामले में ही आसाराम उम्रकैद की सजा काट रहा है। फिलहाल आसाराम बापू जोधपुर जेल में बंद है, जहां वह एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा है।

बता दें कि गांधीनगर की सेशन कोर्ट ने आसाराम के खिलाफ सोमवार को सुनवाई पूरी कर ली थी और आईपीसी की धारा 376 , 377, 342, 354, 357 और 506 के तहत दोषी पाया। जिसके बाद कोर्ट ने आज सुनवाई करनी की बात कही थी और आज कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुना दी। कोर्ट ने महिला से दुष्कर्म के मामले में छह अन्य आरोपियों, जिनमें आसाराम की पत्नी लक्ष्मीबेन, उनकी बेटी और चार अन्य शिष्यों को बरी कर दिया है।

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि 2 बहनों ने आसाराम और उसके बेटे के खिलाफ बलात्कार का आरोप लगाया था। जिसमें छोटी बहन के आरोप पर नारायण साई को आजीवन कारावास की सजा मिल चुकी है, वहीं बड़ी बहन के आरोपी आसाराम को आज कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। 6 अक्टूबर 2013 को आसाराम समेत कुल 7 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें सबूत के अभाव में आसाराम को छोड़कर 6 आरोपियों को बरी कर दिया गया था। इनमें उनकी पत्नी भी शामिल थीं। सेशन कोर्ट ने सोमवार को आसाराम को दोषी ठहराया था जिसके बाद मंगलवार को सजा सुनाई गई। कोर्ट ने पीड़िता को 50 हजार का मुआवजा देने का आदेश भी दिया है।

Leave a comment