दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, 10वीं और 12वीं के स्कूलों को खोलने के आदेश

दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, 10वीं और 12वीं के स्कूलों को खोलने के आदेश

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के स्कूलों को खोलने की केजरीवाल सरकार ने अनुमति दे दी है. दिल्ली सरकार ने प्री-बोर्ड तैयारी और व्यावहारिक कार्यों से संबंधित गतिविधियों का संचालन करने के लिए, सरकारी और सहायता प्राप्त करने के लिए केवल कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए 18 जनवरी से स्कूलों को खोल दिए गए है. इसके साथ ही अभिभावकों की सहमति के बाद ही बच्चों को स्कूल बुलाया जाएगा.

वहीं दिल्ली सरकार ने स्कूल में आने वाले बच्चों के रिकॉर्ड को बनाए रखा जाना चाहिए, वहीं इसका उपयोग उपस्थिति उद्देश्य के लिए नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि स्कूल में बच्चे को भेजना माता-पिता के लिए पूरी तरह से वैकल्पिक है.

इसके साथ ही दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में CBSE बोर्ड परीक्षाओं व प्रैक्टिकल के मद्देनज़र 10वीं और 12 वीं क्लास के लिए 18 जनवरी से प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट, काउंसिलिंग आदि के लिए स्कूल खोलने की अनुमति दी जा रही है. अभिभावकों की सहमति से ही बच्चों को बुलाया जा सकेगा. बच्चों को आने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा.

आपको बता दें कि गुजरात और पंजाब में भी स्कूलों को खोल दिया गया है. वहीं पंजाब में 5वीं से लेकर बारहवीं तक के स्कूलों को खोल दिया गया है.

Leave a comment